Gandhi Jayanti 2024 : 2 अक्टूबर को देश के साथ-साथ विदेशों में भी गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाती है। अगर आप भी गांधी जयंती पर भाषण कविताएं या उनके अनमोल विचारों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है स्लोगन कविताएं और भाषण तैयार कर सकते हैं।
Gandhi Jayanti 2024 : गांधी जयंती हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है। इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाता है और लोगों को उनके बारे में जानकारी भी दी जाती है। इस दिन कई जगहों पर कविताएं, भाषण समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी गांधी जी द्वारा दिए गए विचारों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है गांधी जी की अनमोल विचार।
ये भी पढ़ें-: Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes, Messages : लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर अपनों के साथ शेयर करें उनके प्रेरणादायक विचार
गांधी जी के द्वारा दिए गए अनमोल विचार
- पहले वो आपको अनदेखा करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे, और तब आप जीत जाएंगे
- आप मानवता में विश्वास मत खोइए। मानवता सागर की तरह है। अगर सागर की कुछ बूंदें गंदी हैं तो जरूरी नहीं कि पूरा सागर ही गंदा हो।
- डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है।
- हमारे जीवन का उद्देश्य दूसरों की सहायता करना है।
- मुझे लगता है कि नेतृत्व का अर्थ है लोगों के साथ चलना।
- स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है। जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे। जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।
- गांधी जी पर लिखित कविताएं
- एक दिन इतिहास पूछेगा
- कि तुमने जन्म गांधी को दिया था,
- जिस समय अधिकार, शोषण, स्वार्थ
- हो निर्लज्ज, हो नि:शंक, हो निर्द्वन्द्व
- सद्य: जगे, संभले राष्ट्र में घुन-से लगे
- जर्जर उसे करते रहे थे,
- तुम कहां थे? और तुमने क्या किया था?
– हरिवंशराय बच्चन
- गांधी तूफान के पिता
- और बाजों के भी बाज थे ।
- क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।
-रामधारी सिंह “दिनकर”
- युग बढ़ा तुम्हारी हंसी देख
- युग हटा तुम्हारी भृकुटि देख,
- तुम अचल मेखला बन भू की
- खींचते काल पर अमिट रेख
- -सोहनलाल द्विवेदी
- ये भी पढ़ें-:
LPG Cylinder Price Hike: मोदी सरकार ने नवरात्रि से पहले दिया झटका, LPG Cylinder हुआ महंगा - IIFA Awards: 69 की उम्र में पिंक लहंगे में रेखा का जबरदस्त डांस, उनके अंदाज पर फिदा हुए फैंस, देखें तस्वीरें
- Bihar Land Survey 2024: आप जमीन के मालिक हैं तो जरूर पढ़ें, जमीन सर्वे का नए नियम!
- Bhagat Singh Jayanti: भगत सिंह की जयंती आज, Share करें उनके क्रांतिकारी और अनमोल विचार