CTET Exam December 2024 Date: CTET Exam की Date में दूसरी बार चेंज, अब ये है नई तारीख

0
150
CTET Exam December 2024 Date
CTET Exam December 2024 Date: CBSE CTET Exam की Date में दूसरी बार चेंज किया है। CTET Exam के नोटिफिकेशन में Exam की Date 1 दिसंबर 2024 बताई गई थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से बदलकर 15 दिसंबर कर दिया गया था। अब इसे बदलकर 14 दिसंबर कर दिया गया है।

CTET Exam December 2024 Date : CBSE ने दिसंबर होने वाली CTET Exam की Date में एक बार फिर बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 15 दिसंबर की जगह 14 दिसंबर को होगी। ताजा नोटिस में CBSE ने यह भी कहा है कि अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। गौरतलब है कि परीक्षा की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया गया है। नोटिफिकेशन (Notification) में CTET Exam की Date 1 दिसंबर 2024 बताई गई थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से बदलकर 15 दिसंबर कर दिया गया था। यह Exam देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

CBSE ने CTET Exam को लेकर जारी ताजा नोटिस में कहा, ‘Students से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसलिए Students के हित को ध्यान में रखते हुए CTET Exam 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अगर किसी शहर में Students की संख्या ज्यादा होगी तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को भी आयोजित की जा सकती है।’

CTET की official website ctet.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 है। आपको बता दें कि CBSE हर साल दो बार CTET Exam आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है। CTET के पेपर-1 में शामिल होने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में शामिल होने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क –
सामान्य और ओबीसी

पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये

दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये

SC, ST, दिव्यांग

पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये

दोनों पेपर के लिए 600 रुपये

न्यूनतम अंक क्या होने चाहिए

CTET Exam पास करने के लिए किसी भी Students को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करने होंगे।

CTET न्यूनतम उत्तीर्ण अंक – सामान्य वर्ग के लिए 150 में से कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत) प्राप्त करने चाहिए, जबकि SC, ST के लिए 150 में से 82 अंक (55 प्रतिशत) प्राप्त करने चाहिए।

ये भी पढ़ें-:
Ratan Tata Death: रतन टाटा का 86 की उम्र में निधन, आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

Sanjay Dutt Marriage Video: संजय दत्त ने 65 की उम्र में चौथी बार की शादी, 7 फेरे लेते हुए वीडियो Social Media पर Viral

National Film Award: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को चौथी बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, एक्टर ने सभी शुक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here