CTET 2024: बंद होने जा रही है CTET की अहम प्रक्रिया, चूके तो नहीं दे पाएंगे Exam

0
245
ctet december 2024
CBSE CTET 2024: CTET 14-15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। हर साल लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। जुलाई सत्र 2024 की Exam के लिए लगभग 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और साढ़े 3 लाख क्वालीफाई हुए थे।

CBSE CTET 2024: CBSE द्वारा आयोजित CTET परीक्षा की एप्लीकेशन विंडो बंद हो चुकी है। लेकिन अभी CTET की एक प्रक्रिया अभी भी चल रही है, जो जल्द बंद होने वाली है। अगर आवेदक 25 अक्टूबर 2025 तक चल रही प्रक्रिया का लाभ नहीं उठा पाए तो वे Exam नहीं दे पाएंगे।

दरअसल, CTETट दिसंबर Exam 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। Exam दो शिफ़्ट में- पेपर 1: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। Exam 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो Exam 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर तक चली।

अब CBSE ने उन उम्मीदवारों को एक मौका दिया है, जिन्होंने CTET परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरा था। अगर उम्मीदवार के भरे हुए फॉर्म में कोई गलती है तो उसे 25 अक्टूबर तक सुधारा जा सकता है। अगर बाद में फॉर्म में गलती पाई गई तो उस उम्मीदवार को Exam देने से भी रोका जा सकता है। करेक्शन विंडो 21 से 25 अक्टूबर तक ओपन रहेगी।

CTET फॉर्म में गलती हुई तो क्या-क्या हो सकता है?
अगर आपने CTET आवेदन फॉर्म में कोई गलती की है और संशोधन का समय बीत चुका है, तो इसका आपके Exam में बैठने पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ सकता है:

अयोग्य घोषित किया जा सकता है: कई बार परीक्षा आयोजक ऐसे आवेदन फॉर्म को अमान्य घोषित कर देते हैं जिनमें कोई गलती है और जिनका संशोधन नहीं किया गया है।

CTET Exam में बैठने की अनुमति मिल सकती है: कुछ मामलों में, Exam आयोजक आपको Exam में बैठने की अनुमति दे सकते हैं, लेकिन भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

CTET परिणाम रोका जा सकता है: यदि आपकी गलती के कारण आपके परिणाम पर कोई प्रभाव पड़ता है, तो आपके परिणाम को रोक दिया जा सकता है।

CTET Exam फॉर्म में क्या-क्या एडिट कर सकते हैं?
करेक्शन प्रक्रिया के दौरान, आवेदक नाम, पिता व माता का नाम, कैटेगरी, कैटेगरी, पता, रोजगार की स्थिति, मोबाइल नंबर, एजुकेशन, परीक्षा केंद्र और भाषा में करेक्शन कर सकते हैं।

कैसे करें करेक्शन?
सबसे पहले CTET की official website www.ctet।nic।in पर जाएं और Home Page पर दिए गए Correction Window: CTET Dec-2024 के लिंक क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर Login करें। अब Form में करेक्शन करें। करेक्शन केवल एक बार ही होगी और फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें-:
IND vs NZ 2nd Test: इंडियन टीम न्यूजीलैंड को देंगी देगी करारा जवाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Ekta Kapoor: कानूनी पंजे में फंसी एकता कपूर, ‘गंदी बात’ मामले में पुलिस ने की पूछताछ, POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ FIR

MS Dhoni IPL 2025: IPL 2025 में कंफर्म नहीं है MS Dhoni का खेलना, CSK के CEO ने सब कुछ साफ़ किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here