Pushpa 2: पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी फिल्म

0
18
Pushpa 2
Pushpa 2 The Rule: द रूल रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा के लिए पहली पसंद अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि महेश बाबू (Mahesh Babu) थे, आइए जानते हैं पूरी कहानी।

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से पुष्पा को कल्ट फिल्म बना दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन डायरेक्टर सुकुमार (director Sukumar) की पहली पसंद नहीं थे, पुष्पा का आइकॉनिक किरदार पहले किसी दूसरे सुपरस्टार को ऑफर हुआ था।

कौन थे सुकुमार की पहली पसंद? (Who was Sukumar’s first choice?)
पुष्पा राज के किरदार को निभाने के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) डायरेक्टर सुकुमार की पहली पसंद थे। सुकुमार ने महेश बाबू के साथ इस फिल्म की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस के चलते महेश बाबू ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-: Pushpa 2 को हिंदी में मिली जबरदस्त ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड

महेश बाबू ने प्रोजेक्ट क्यों छोड़ा? (Why did Mahesh Babu leave the project?)
सुकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया, “महेश बाबू के लिए मैंने लाल चंदन की तस्करी पर आधारित एक अलग कहानी लिखी थी। लेकिन उस समय, भले ही कहानी की पृष्ठभूमि एक जैसी थी, लेकिन किरदार की ज़रूरतें अलग थीं। मेरे लिए महेश बाबू को कूल लुक देना संभव नहीं था, क्योंकि उनका व्यक्तित्व और लुक किरदार के हिसाब से फिट नहीं था।

अल्लू अर्जुन का धमाकेदार अभिनय (Allu Arjun’s explosive performance)
महेश बाबू के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद, यह फिल्म अल्लू अर्जुन के पास चली गई, जिन्होंने पुष्पा राज के किरदार में जान डाल दी। अल्लू अर्जुन ने एक छोटे-मोटे गुंडे से लेकर लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह के मुखिया बनने तक के सफर को बेहद दमदार तरीके से पेश किया। उनकी एक्टिंग ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया।

ये भी पढ़ें-: Pushpa 2 Review: पुष्पा 2 मूवी रिव्यू

Pushpa 2: रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार (Pushpa 2: Set to break records)
5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही पुष्पा 2: द रूल भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने को तैयार है। 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

क्या है फैन्स की उम्मीदें? (What are the fans’ expectations?)
Pushpa 2: से क्या उम्मीदें बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि कहानी और किरदारों के मामले में भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं, वहीं फिल्म का एक्शन और ड्रामा दर्शकों को एक बार फिर शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।

ये भी पढ़ें-:
SL vs SA: गेंद की गति के कारण बल्ला दो हिस्सों में बंट गया, बल्लेबाज भी हैरान; देखें VIDEO

Pushpa 2 को हिंदी में मिली जबरदस्त ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड

Champions Trophy: पाकिस्तान का घमंड टूटा, हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, इस शहर में होंगे India के मैच

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बने, शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here