बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का 15वाँ राज्य सम्मेलन 20 से 22 मार्च 2023 तक

0
185
Ramnaresh Pandey

प्रकाशनार्थ
बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का 15वाँ राज्य सम्मेलन 20 से 22 मार्च 2023, पंचरत्न शहीद नगर उमगावं में संगठन के राज्य अध्यक्ष पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय (Ramnaresh Pandey) के द्वारा झंडोतोलन एवं आमसभा की अध्यक्षता के साथ प्रारंभ हुआ।

आम सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव गुलजार सिंह गोरिया ने कहा देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। देश की सत्ता पर तानाशाह सरकार काबिज है। हक की बात बोलने वाले, आम जनता के ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ़ आवाज उठाने वाले सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सांस्कृतिक, साहित्यिक लोगो को जेल के अंदर बंद किया जाता है। महगांई ,बेरोजगारी एवं द्वेष घृणा के माहौल से आम लोग परेशान है।

किसानों एवं मजदूरों के तमाम अधिकार का हनन किया जा रहा है। देश में मजदूरों को संगठित होकर जनसमस्याओं के लिए आंदोलन तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा बिहार खासकर मधुबनी की धरती संघर्ष आंदोलन एवं कुर्बानियों की धरती है। पूर्व सांसद , पूर्व महासचिव नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा मजदूरों के मुंह का निवाला पूजीपतियों की संपत्ति बन रहा है। देश की संपत्ति को बेचकर कुछ चुनिंदें उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। आज देश में 73 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के बुनियादी सवालों को लेकर चरण बद्ध आंदोलन करना परेगा। खेत मजदूर यूनियन का यह सम्मेलन संगठन को मज़बूत करते हुए आंदोलन तेज करने की योजना बनाएगी।

आम सभा को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का महासचिव जानकी पासवान , कार्यकारी अध्यक्ष विधायक सूर्यकांत पासवान , सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण , राजश्री किरण , पूर्व सांसद तेजनारायणं सिंह यादव , सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश झा पार्टी , किसान नेता कृपानंद आजाद, मनोज मिश्र , लक्ष्मण चौधरी , हरलाखी प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजेश कुमार पांडेय उर्फ बाला जी , सूर्यनारायण महतो , खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव , जिला सचिव रामचंद्र पासवान , सम्मेलन का स्वगताध्यक्ष बलराम यादव , आनंद कुमार झा , महेश यादव ,खेत मजदूर यूनियन के राज्य परिषद सदस्य जामुन पासवान , बालकृष्ण मंडल , उपेंद्र सिंह , अजय कुमार वर्मा , राज्य परिषद सदस्य किरणेश कुमार , अशेश्वर यादव , गिरिंद्र राय , जामुन शुक्ला , बैद्यनाथ ठाकुर , सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र केशरी , जितेंद्र कुमार सहित कई स्थानीय साथी भाग लिए ।

अध्यक्षीय संबोधन में रामनरेश पांडेय ने कहा बिहार में खेत मजदूरों एवं किसानों के सवालों पर , मध्यमवर्गीय परिवारों के मुद्दों को लेकर 8 एवं 9 जून 2023 को राज्य व्यापी जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। अंबेडकर जयंती 15 अप्रैल से 14 मई तक राष्ट्रीय पदयात्रा कार्यक्रम गांव गांव किया जायेगा । केंद्र सरकार के गरीब विरोधी सवालों के खिलाफ़ मधुबनी की धरती के पुराने शहादत को याद करते हुए सम्पूर्ण बिहार ने आंदोलन के तेज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है । पेंशन , आवास , न्यूनतम मजदूरी की राशि एवं रोजगार दिवस आदि सभी में वृद्धि के मुद्दों को लागू करवाने का संघर्ष तेज होगा । बिहार के बुनियादी समस्या बाढ़ सुखाड़ बिजली संकट के निदान के लिए बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण के मांग को लेकर 03 अप्रैल 2023 को केंद्र सरकार के समक्ष दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

तीन दिवसीय सम्मेलन में आम सभा के बाद संध्या 7 बजे से सम्मेलन का सत्र प्रारंभ होगा जो प्रति दिन दो सत्रों में संचालित होते हुए 22 मार्च तक चलेगा । सम्मेलन में विगत वर्षों के संगठन के कार्यों , आंदोलनों का मूल्यांकन एवं आगामी वर्षों के लिए ने नेतृत्व का गठन एवं आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा । सम्मेलन एवं आमसभा की सफलता में हरलाखी एवं मधवापुर के संगठन एवं आम लोगो का सराहनीय सहयोग रहा।
राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारी
महासचिव , स्वागत समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here