सैनिक शिशु निकेतन रीवा के छात्र अगम शर्मा ने 100% अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

0
206

बीते कुछ समय में मेधावी छात्रों ने अपने मेधा शक्ति से देेश और दुनिया को चौंकाया है क्योंकि उन्होंने असाधारण तरीके से परीक्षा में अंक हासिल किया है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले मेें देखने को मिला है।दरअसल  दिनांक 31-03- 2023 को सैनिक शिशु निकेतन रीवा जो सैनिक स्कूल से संबद्ध विद्यालय है का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है । इस परीक्षा परिणाम में कक्षा चौथी में अगम शर्मा (पुत्र डॉक्टर संगीता सोनल शर्मा जिला पंचायत सदस्य तथा उद्योग एवं सहकारिता विभाग की अध्यक्ष नाना हर्ष लाल शुक्ला अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा प्रकोष्ठ) ने 100% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है जो एक गौरव का विषय है अगम शर्मा ने अपनी तोतली भाषा में अपने इस परीक्षा परिणाम के संबंध में सबसे पहले अपने गुरुजनों को धन्यवाद देते हुए अपने चाचा मयंक शर्मा कमिश्नर कस्टम चाची नेहा शर्मा दादी अपने पिता डॉ सोनल शर्मा माता डॉक्टर संगीता शर्मा बाबा पीएस शर्मा एवं डीएस शर्मा नाना हर्ष लाल शुक्ला मामा नानी अपने पूरे परिवार तथा रिश्तेदार एवं इष्ट मित्रों को अपनी सफलता के लिए सभी को धन्यवाद किया हैl

मेधावी छात्रों को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ
हालिया वक्त में जिस तरीके से असाधारण परीक्षा परिणाम कुछ मेधावी छात्रों ने दिया है। उसके देश और दुनिया में ऐसे बच्चों को लेकर विशेषज्ञों ने अपने – अपने आंकलन के मुताबिक राय रखी है। इसी कड़ी में जब हमने अगम शर्मा की सफलता को लेकर विश्व स्तरीय मेधावी छात्र काउंसलिंग संस्था के चीफ प्रियंक तिवारी से बात की उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को लेकर हमने शोध किया है तो इनके लिए पढ़ाई एक रोचक विषय वस्तु लगती है।इसलिए ये पूरे उत्साह से पढा़ई करते हैं। साथ ही ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों का रोल और माता- पिता की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि इस बच्चे को सही से मार्गदर्शन मिल रहा है। ऐसे बच्चों के अंदर तार्किक शक्ति काफी ज्यादा होती है और आगे चलकर ये किसी भी बड़ी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here