बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की, भाजपा (BJP) नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) से पहले विपक्षी गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया और बिहार (Bihar) में इस तरह के प्रयोगों की विफलता के उदाहरणों का हवाला दिया। 2014 और 2019 के चुनाव। भाजपा (BJP) के अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बधाई देते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की एक तस्वीर साझा की और लिखा: “और न जाने किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार”
और ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार… pic.twitter.com/xjXSr7ognh
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 12, 2023
बीजेपी (BJP) की खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने समूह को एक ‘व्यर्थ गुच्छा’ कहा, जिसने उन्हें ‘महाभारत के कौरवों (Kauravas of Mahabharata)’ की याद दिला दी। “अच्छी कोशिश @INCIndia लेकिन आप पहले से ही जानते हैं कि विजेता कौन है!” खुशबू ने लिखा।
A futile bunch which reminds me of the Kauravas from Mahabharata ???? Good try @INCIndia but you already know who the victor is ! pic.twitter.com/TaM3uCVasT
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 12, 2023
शिमला (Shimla) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने गठबंधन को उन दलों का ‘ठग बंधन’ बताया जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
अडानी मामले (adani case) में जेपीसी की मांग और लोकसभा (Lok Sabha) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अयोग्यता के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई के बीच महत्वपूर्ण बैठक के बाद, मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने एक संयुक्त प्रेस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव (Lok Sabha Elections and Assembly Elections) में गठबंधन की घोषणा की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बैठक ऐतिहासिक थी और पार्टियां भाजपा (BJP) के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ेंगी।
कांग्रेस (Congress) के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर जाकर बैठक की. केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के प्रयास के साथ हैं।
जबकि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्ष का प्रधानमंत्री (Prime Minister) चेहरा बनने की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को खारिज करते हुए एकजुट विपक्ष पर गेंद घुमाई, संसद के बजट सत्र में 19 पार्टियां कांग्रेस (Congress) के साथ आ गईं और संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग का समर्थन किया। अडानी केस।
#WATCH | Delhi: "We will unite as many opposition parties as possible," said Bihar CM Nitish Kumar after meeting Delhi CM Arvind Kejriwal and other leaders of Aam Aadmi Party in the national capital today. pic.twitter.com/nurci0foTV
— ANI (@ANI) April 12, 2023
#WATCH | "This is the most corrupt government in the country after independence and it is essential for all opposition parties to unite and change the government in power," said Delhi CM Arvind Kejriwal after meeting Bihar CM Nitish Kumar & Deputy CM Tejashwi Yadav in Delhi pic.twitter.com/yDWAm9IZcG
— ANI (@ANI) April 12, 2023