Patna: BPSC Bihar Teacher Syllabus 2023 Exam Pattern : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों (primary, secondary and higher secondary schools) में शिक्षकों (teachers) के पदों पर नियुक्ति के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा का पैटर्न वेबसाइट पर उपलब्ध (Exam pattern available on website) करा दिया है। विषयवार पाठ्यक्रम और परीक्षा की संरचना का विवरण है। परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई हैं। आयोग ने कहा की जल्द ही विज्ञापन का प्रकाशन कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए जाएंगे।
प्राथमिक (primary), माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (Secondary and Higher Secondary Schools) में शिक्षकों (teachers) की नियुक्ति (Appointment) के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन होगा। तीनों श्रेणियों की परीक्षाओं (exams of all three categories) में बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे (Multiple choice objective type questions will be asked)। मेधा निर्धारण के लिए श्रेणीवार पासिंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।
सामान्य अध्ययन की लिखित परीक्षा (Written Examination of General Studies) में सामान्य वर्ग (general class) के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (backward class) के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (very backward class) के लिए 34 और अनुसूचित जाति (scheduled caste), अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe), महिला व दिव्यांग (women and disabled) अभ्यर्थियों (candidates) के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम पासिंग मार्क्स लाने अनिवार्य हैं। निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होगी।
भाषा से होगा 100 अंकों का पहला पेपर (Language will be the first paper of 100 marks)
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों (primary to higher secondary schools) के सभी अध्यापकों के लिए 100 अंकों का पहला पेपर (भाषा अहर्ता) होगा। एक-एक अंक के 100 प्रश्न दो भागों में पूछे जाएंगे।
पहले भाग में प्रश्न संख्या एक से 25 तक अंग्रेजी भाषा (english language) के होंगे। भाग-दो में हिंदी (Hindi), उर्दू (Urdu), बांग्ला भाषा (bangla language) के प्रश्न होंगे। किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इसमें अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना है।
150 अंकों का होगा सामान्य अध्ययन (General studies will be of 150 marks)
सेकंड पेपर (second paper) 150 अंकों का होगा सामान्य अध्ययन (general Studies) से प्रश्न पूछे जाएंगे। एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे में सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्राथमिक विद्यालय (primary school) के अध्यापकों (teachers) के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण से संबंधित प्रश्न होंगे।
2 भाग में होंगे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के प्रश्न (Secondary and higher secondary questions will be in 2 parts)
सामान्य अध्ययन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (General Studies Secondary and Higher Secondary) का पेपर 2 भागों में होगा। खंड-एक 100 अंकों का होगा। इसमें एक-एक अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान और उच्च माध्यिमक में उर्दू, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस आदि विषय से होंगे।
भाग-दो 50 अंकों का होगा। इसमें एक-एक अंक के प्रश्न प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भूगोल से संबंधित होंगे।