India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में इंडिया ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया। इंडिया और नेपाल के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। इंडिया (India) ने नेपाल (Nepal) को हराकर सुपर 4 में पहुंच चुकी है। Nepal ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस (duckworth lewis) नियम के तहत इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला। इसे टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
इंडिया ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया। यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम (Pallekele Stadium, Sri Lanka) में खेला गया था। इंडियन कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने टॉस (toss) जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। नेपाल (Nepal) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। बारिश की वजह से बहुत देर तक खेल रुका रहा। डकवर्थ लुईस (duckworth lewis) नियम के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंडिया ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 74 रन और शुभमन गिल (Shubman Gill) 67 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित-शुभमन ने बनाया हाफ सेंचुरी (Rohit-Shubman made half century)
रोहित-शुभमन ने बनाया हाफ सेंचुरी। उन्होंने 47 गेंदों में वनडे करियर का 7वां हाफ सेंचुरी लगाया। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सोमपाल कामी की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 49वां अर्धशतक रहा।
10 विकेट की जीत (वनडे) में भारत के लिए सबसे बड़ी शुरुआती साझेदारी
201* – वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
197* – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम ZIM, शारजाह, 1998
192* – शिखर धवन और शुबमन गिल बनाम ZIM, हरारे, 2022
147* – रोहित शर्मा और शुबमन गिल बनाम नेपाल, पल्लेकेले, 2023
एशिया कप (वनडे) में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
210 – रोहित शर्मा और शिखर धवन बनाम PAK, दुबई, 2018
161 – सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर बनाम श्रीलंका, शारजाह, 1995
147* – रोहित शर्मा और शुबमन गिल बनाम नेपाल, पल्लेकेले, 2023
127 – वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बनाम हांगकांग, कराची, 2008
Highest opening partnerships for India in 10-wicket wins (ODIs)
201* – Virender Sehwag & Gautam Gambhir vs NZ, Hamilton, 2009
197* – Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly vs ZIM, Sharjah, 1998
192* – Shikhar Dhawan & Shubman Gill vs ZIM, Harare, 2022
147* – Rohit Sharma & Shubman Gill vs Nepal, Pallekele, 2023
Highest opening partnerships for India in Asia Cup (ODIs)
210 – Rohit Sharma & Shikhar Dhawan vs PAK, Dubai, 2018
161 – Sachin Tendulkar & Manoj Prabhakar vs SL, Sharjah, 1995
147* – Rohit Sharma & Shubman Gill vs Nepal, Pallekele, 2023
127 – Virender Sehwag & Gautam Gambhir vs Hong Kong, Karachi, 2008
यह भी पढ़ें :
*Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह लौटे India, जानिए कारण क्या है?
*World Cup 2023: विश्व कप के लिए Team India का एलान जल्द, जानें फाइनल 15 खिलाड़ी