Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान। मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, और 4 जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने मुताबिक, दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसी तरह तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथा चरण की वोटिंग 13 मई, 5वे चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और 7वे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।
16 जून को खत्म हो रहा है लोकसभा का कार्यकाल
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। वहीं आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। ऐसे में आज चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करेंगे।
लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होंगे
चुनाव आयोग ने 26 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। इन सभी 26 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में त्रिपुरा, तमिलनाडू में वोटिंग होगी। इसी तरह दूसरे चरण में महाराष्ट्र और राजस्थान में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाम की सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में वोटिंग होगी। 5वे चरण में झारखंड और यूपी की लखनऊ पूर्व सीट पर वोटिंग होगी। छठे चरण में हरियाणा और यूपी की गैंसारी सीट पर वोटिंग होनी है। जबकि 7वें चरण में बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और यूपी की दुद्धी (एसटी) सीट पर वोट डाले जाएंगे।
Lok Sabha Election 2024 Date: 7 चरणों होगा लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग
पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
5वा चरण 20 मई
छठा चरण 25 मई
7वां चरण 1 जून
4 जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :–
Bihar Politics: बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, देखिए किसे क्या मिला? पूरी लिस्ट..