CSK 206/6 (20)
GT 143/8 (20)
Chennai Super Kings won by 63 runs
PLAYER OF THE MATCH : Shivam Dube
IPL 2024 CSK vs GT: IPL 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 63 रन से हराया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने टॉस जीतकर CSK के खिलाफ गेंदबाजी चुनी थी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 207 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टीम ने 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुआई में CSK की टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। CSK का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से अहमदाबाद (Ahmedabad) में है।
ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की तूफानी शुरुआत
CSK की टीम टॉस हारने के बाद गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ओपनिंग करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Captain Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने गेंदबाजों का धागा तोड़ दिया। दोनों के बल्ले से 46-46 रन बनाएं। इस जोड़ी ने CSK के स्कोर को 5वें ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया।
शिवम दुबे ने फिफ्टी बनाया
CSK टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेल CSK को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 23 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेल मैच का रुख बदला। निचले क्रम में डेरेल मिचेल और फिर युवा समर रजवी ने तेज पारी खेल स्कोर को 206 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें :–
Aashram 4: OTT पर कब रिलीज होगी बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम-4, भोपा स्वामी ने दिया बड़ा अपडेट