SRH 277/3 (20)
MI 246/5 (20)
Sunrisers Hyderabad won by 31 runs
PLAYER OF THE MATCH : Abhishek Sharma
IPL 2024 SRH vs MI: IPL 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शानदार प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 31 रन से हराया। इस सीरीज में सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत है जिसमें कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने। पैट कमिंस (pat cummins) की अगुवाई में टीम ने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में टीम ने 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए, 278 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी। इस धमाकेदार जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि मुंबई इंडियंस लगातार 2 मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद 9वें पायदान पर पहुंच गई है।
रोहित शर्मा-ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को दिलाई तेज शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 278 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी हुई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishaan Kishan) के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे शाहबाज अहमद ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया जो 13 गेंदों में 34 रन बनाएं। वहीं, रोहित शर्मा भी 5वें ओवर में 26 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नमन धीर ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रनों की विशाल पार्टनरशिप (Partnership) की। जयदेव उनदाकट ने इस साझेदारी को 11वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने नमन को कमिंस के हाथों कैच कराया जो 30 रन बना सके।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ खास नहीं कर पाए
वहीं, तिलक वर्मा 64 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 6 छक्के लगाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ खास नहीं कर पाए। वह 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। वहीं, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड इस मैच में क्रमश: 42 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज अहमद को 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें :–