IPL 2024 RR vs DC Playing 11: IPL 2024 के पहला मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ इस सीजन की शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की नजरें आज 28/03/2024 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत का खाता खोलने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी और उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने संजू सैमसन को रोकने की चुनौती
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को हराकर IPL के 17वें सीजन की शुरुआत की थी। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Rajasthan Royals captain Sanju Samson) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी। लखनऊ के खिलाफ संजू सैमसन (sanju samson) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वह अच्छी लय में हैं। ऐसे में कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाजों के लिए संजू सैमसन को रोकना चुनौती होगी। राजस्थान के कप्तान के रूप में भी संजू सैमसन का रिकॉर्ड बेहतर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। ये वीरेंद्र सहवाग के बाद IPL के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। सहवाग का स्ट्राइक रेट 168 का रहा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें :–