IPL 2024 RCB vs LSG: IPL 2024 के 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। 182 रनों के जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। मयंक यादव (Mayank Yadav) ने एक बार फिर खतरनाक बॉलिंग किया और 3 विकेट लिए । पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच जिताया था।
IPL 2024 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह 3 मैचों में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई से एक स्थान ऊपर 9वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें…
Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह को Supreme Court ने दी जमानत, 6 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे