IPL 2024 GT vs DC Dream11 Prediction: गुजरात और दिल्ली के बीच आज होगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट

0
565
IPL 2024 GT vs DC

IPL 2024 GT vs DC Dream11 Prediction: IPL 2024 के 17वें सीजन के 32वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ) में ये मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली का हालत बहुत खराब है ऐसे में दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर जितना चाहेगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी। दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।

IPL 2024 के इस सीजन में दिल्ली 6 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी। इसके अलावा मुकाबले में पिच का कैसा रहेगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच का रिपोर्ट
IPL 2024 के इस सीज़न में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। शुरुआती 2 मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी। तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे। आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच से मदद हासिल कर सकते हैं। इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं। काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है।

मैच प्रिडिक्शन
गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। आज के मैच में गुजरात की टीम दिल्ली पर भारी दिख सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing eleven of Delhi Capitals) : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing eleven of Gujarat Titans) : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।

ये भी पढ़ें-

UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, देखें किस कैटेगरी के कितने Students हुए पास?

Happy Ram Navami Wishes: राम नवमी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे शुभकामनाएं संदेश, हैं शानदार शायरी

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से छीना मैच, बटलर ने जड़ा दमदार शतक

Best Political Shayari in Hindi: बदलती राजनीतिक पर चुनिंदा शेर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here