IND vs PAK: T20 Women’s World Cup रोमांचक मुकाबले में India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया

0
183
IND-vs-PAK-T20-Women's-World-Cup

Women’s T20 WC, India vs Pakistan: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने रविवार (Sunday) को महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में विजयी (victorious) आगाज किया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ((Indian women’s cricket team) अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया (defeated arch-rivals Pakistan). ग्रुप-बी (Group-B) के इस मैच (match) में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता (Pakistan captain Bismah Maroof won the toss) और पहले बल्लेबाजी (batting) का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए (Pakistani team scored 149 runs for 4 wickets in 20 overs). पाकिस्तान के 150 के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया (In response to Pakistan’s target of 150, India won the match by scoring 151 runs for 3 wickets in 19 overs.).

जेमिमा का नाबाद अर्धशतक (Jemima’s unbeaten half-century)
जेमिमा रोड्रिगेज (jemima rodriguez) को प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) चुना गया जिन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ही पारी के 19वें ओवर में विजयी चौका जड़ा. जेमिमा ने 8 चौके लगाए. जेमिमा ने फातिमा सना के पारी के 19वें ओवर में 3 चौके जड़े. उन्होंने विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रनों की अविजित साझेदारी की.

मारूफ का धमाल
इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी कप्तान बिस्माह मारूफ (Captain Bismah Maroof) की शानदार पारी की बदौलत भारत (india) के खिलाफ इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए (Scored 149 runs losing 4 wickets in 20 overs). मारूफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरीं और 55 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इस टूर्नामेंट (Tournament) में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तानी संभाल (Harmanpreet Kaur takes over the captaincy of the Indian women’s team) रही हैं.

टॉस हारकर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर (What did Harmanpreet Kaur say after losing the toss?)
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian captain Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये विकेट थोड़े पेचीदा हैं. हमने आज के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ी है – वहां हरलीन, शिखा की कमी है. मुझे लगता है कि ये विकेट हमारी मदद करेंगे, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम हैं.’

पिच रिपोर्ट
यह पिच पिछले मैच की तरह ही रहने वाली है. कुछ दरारों के बावजूद यह एक शानदार क्रिकेट विकेट (great cricket wicket) होने की पूरी उम्मीद है. यह थोड़ा दो-गति वाला हो सकता है लेकिन फिर भी एक शानदार क्रिकेट मैच होना चाहिए.

भारत (प्लेइंग-11) : शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर (India (Playing-11): Shefali Verma, Yastika Bhatia, Jemima Rodrigues, Harleen Deol, Harmanpreet Kaur (Captain), Richa Ghosh (Wicketkeeper), Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Radha Yadav, Rajeshwari Gaikwad and Renuka Thakur)

पाकिस्तान (प्लेइंग-11): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू और सादिया इकबाल (Pakistan (Playing-11): Javeria Khan, Muneeba Ali (wicketkeeper), Bismah Maroof (captain), Nida Dar, Sidra Amin, Alia Riaz, Ayesha Naseem, Fatima Sana, Aiman Anwar, Nashra Sandhu and Sadia Iqbal)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here