Bollywood Actress Disha Patani: दिशा पाटनी की तस्वीरें Social Media पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें बीच वेकेशन की हैं, जिसमें वो समंदर के मजे लेती नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी ने तस्वीरें Instagram पर Share की हैं।दिशा पाटनी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनके हुस्न की तारीफें कर रहे हैं।
दिशा पाटनी दोस्तों के साथ मजे की
दिशा पाटनी बीच पर दोस्तों के साथ मजे कर रही है। सुंदर नजारों की झलकियां भी वो Social Media पर Share की हैं। इतना ही नहीं वो अपनी दोस्तों के साथ काफी मस्ती कर रही हैं। हर तस्वीर में उनकी अलग हुस्न देखने को मिल रही है।
दिशा पाटनी ने तस्वीरें Social Media पर Share की
दिशा पाटनी ने अपनी स्टीमी तस्वीरें भी Social Media पर Share की हैं। इन तस्वीरों में दिशा समुंदर के पानी में पूरी तरह भीगी नजर आ रही हैं। दिशा के बैकग्राउंड में समुद्र में डूबता सूरज नजर आ रहा है। ये खूबसूरत दृष्य इस तस्वीर में चार चांद लगा रहा है।
दिशा पाटनी ने पानी में Hot पोज दी
बीच वेकेशन की अपनी तस्वीरों को Share करते हुए दिशा ने कहा कि वो इस हफ्ते सिर्फ इस वेकेशन के फोटोज ही डंप करेंगी। इस तस्वीर में भी आप उन्हें पानी में Hot पोज देते देख सकते हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दिशा पाटनी किसी रेस्टोरेंट में अपनी दोस्तों के साथ शानदार खाने और ड्रिंक्स के मजे ले रही हैं।
दिशा पाटनी के फैंस Instagram पर खूब तारीफें कर रहे
दिशा पाटनी की तस्वीरों को देखने के बाद Instagram पर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि दिशा पाटनी असल मायने में वॉटर बेबी हैं। इतना ही नहीं फैंस का ये भी कहना है कि वो खुद को सुपर फिट रखती हैं। वैसे बता दें, दिशा खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना भी बहाती हैं। यही वजह है उनके कमाल के फिगर की।
दिशा पाटनी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी
बता दें,दिशा पाटनी (Disha Patni) आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आई थीं। अब जल्द ही वो अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में योद्धा का किरदार कैसा होगा इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा भी वो बॉबी देओल और सूर्या के साथ ‘कंगुवा’ और प्रभास के साथ ‘कल्की 2898 एडी’ में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें :
IPL 2024 RCB vs PBKS: बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन से हराया, विराट कोहली शतक से चूके
Happy Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
Solar Energy: सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, तीसरे स्थान पर पहुंचा