IND vs AUS T20 World Cup 2024 : India ने Australia से 24 रन से हराया, रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की

0
672
IND vs AUS T20 World Cup

IND vs AUS T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को मिला 206 रनों का लक्ष्य (Australia got the target of 206 runs)
IND vs AUS T20 World Cup 2024: ICC T20 Wold Cup 2024 के सुपर-8 के 11वें मुकाबले में इंडिया (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। इंडिया ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस t20 विश्व कप में यह पहली बार है जब इंडिया ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जोश हेजलवुड ने खाता खोले बिना विराट कोहली को आउट कर कप्तान का फैसला सही साबित किया। हालांकि, रोहित शर्मा आज अलग ही रंग में नजर आए और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। रोहित ने इस दौरान महज 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। India ने Australia से 24 रन से हराया

रोहित शर्मा ने स्टार्क के ओवर से 29 रन निकाले और दमदार बल्लेबाजी जारी रखी। रोहित शर्मा एक समय शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्टार्क ने उनकी पारी का अंत किया। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भले ही इंडियन पारी थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शिवम दुबे (shivam dubey) और हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर असफल रहे और टूर्नामेंट में दूसरी बार खाता खोले बिना आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।

इंडियन टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि वह यह मुकाबला जीते, अगर इंडियन टीम इस मैच में हारी तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा। ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला काफी अहम हो जाएगा। बता दें, अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में इंडियन टीम सीधे तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, जिसके इस मैच के रद्द होने के बाद तीन अंक हो जाएंगे, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा। ऑस्ट्रेलिया ऐसी सूरत में तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, अगर अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हारा का सामना करना पड़े।

IND vs AUS : India ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
इंडियन टीम ने रोहित शर्मा के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाई। India ने रोहित शर्मा के 92 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातर दूसरी हार का सामना करना पडा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन इंडियन गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा। India के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंडिया प्लेइंग इलेवन (india playing eleven): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

ये भी पढ़ें-

India में आ गया Meta AI; Facebook, WhatsApp और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस, ऐसे करें इस्तेमाल

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Married: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी के बाद पहली तस्वीरें और प्रेम कहानी साझा की: ‘इसी दिन 7 साल पहले…’

Bihar TET 2024: बिहार TET की Exam हुई स्थगित, जानें क्या रही वजह

IND vs BAN T20 World Cup 2024 : इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, कुलदीप यादव नेलिए 3 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here