IND vs ENG T20 WC 2024 Semi-Final: कोहली के बाद पंत भी लौटे पवेलियन, India ने 40 पर गंवाया दूसरा विकेट

0
1080
IND vs ENG T20 WC 2024 Semi-Final

IND vs ENG T20 WC 2024 Semi-Final: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंडियन टीम को ऋषभ पंत के रूप में दूसरा झटका लगा है। ऋषभ पंत 4 के निजी स्कोर पर सैम करन का शिकार बने। इससे पहले रीस टॉपले ने इंडिया को विराट कोहली के रूप में पहला झटका दिया। विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले के इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। बता दें, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच की शुरुआत में बारिश के चलते ही देरी हुई।

इंडियन टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीते थे। हालांकि, कनाडा के खिलाफ मुकाबला बाशिर के कारण रद्द हुआ था, जबकि सुपर-8 में उसने तीनों मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ इंग्लैंड है, जिसने बमुश्किल सुपर-8 में जगह बनाई थी और सुपर-8 में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज का मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 में अंक तालिका में टॉप पर रहने के चलते सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

इंडियन टीम इस मैच में इंग्लैंड से 2022 में मेलबर्न में मिली हार का बदलना लेना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया में हुए t20 विश्व कप में इंडियन टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास बड़ा मौका है। टीम इंडिया की नजरें ना सिर्फ इंग्लैंड से लगान वसूलने पर होंगी बल्कि जीत के खिताब के एक कदम और करीब पहुंचने पर होगी।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
India प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

England प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: गुयाना में बारिश के कारण खेल रुक सकता है, लेकिन आसमान साफ ​​रहने के कारण पूरा खेल होने की उम्मीद है

AFG vs RSA T20 World Cup 2024 Semi Final 1: सेमीफाइनल में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची T20 World Cup 2024 के फाइनल में, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

IND vs ENG Semi-Final T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction: इंडिया और इंग्लैंड बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज, ड्रीम 11 में इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका

Lok Sabha Speaker: लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया, देखें Video

Lok Sabha Speaker: लोकसभा में साथ-साथ चले पीएम मोदी और राहुल गांधी, जाने कारण

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए सेमीफाइनल कार्यक्रम इस प्रकार है

CTET 2024 Exam City : CTET Exam City ctet.nic.in पर जारी, जुलाई में होगी Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here