IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

0
864
IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2

IND Vs ENG T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया (India) ने शानदार का खेल दिखाकर इंग्लैंड (England) को 68 रनों से हराया। इंडिया जीत में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही इंडियन टीम तीसरी बार T20 World Cup के फाइनल में पहुंच गया है। बता दें कि इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 172 रनों का पीछा करते हुए केवल 103 रन ही बना सकी। इंडिया की इस शानदार जीत में अक्षर पटेल की गेंदबाजी गजब की रही। अक्षर पटेल (Axar Patel) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) के खिताब से नवाजा गया। इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट।

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी (Rohit Sharma’s batting)
इस T20 World Cup मैच में इंडिया (India) के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी रही। रोहित ने मैच में 39 बॉल में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसने इंडिया के लिए 171 रनों की नींव रखी, शुरुआत से ही रोहित ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे। यह एक ऐसी पारी थे जिसने इंडियन खिलाड़ियों के अंदर जान फूंकने का काम किया था। दरअसल, विराट कोहली जल्द आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी हिट मैन ने बिना दबाव के बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की रणनीतियों को विफल कर दिया।

IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

सूर्यकुमार यादव की गजब की बल्लेबाजी (Amazing batting by Suryakumar Yadav)
एक बार फिर सूर्यकुमार यादव India के लिए एक्स फैक्टर बनकर उभरे, बल्लेबाजी के लिए विषम परिस्थिति में सूर्या ने 36 बॉल में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्या की बल्लेबाजी के दम पर Indian टीम 171 रन का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही। सूर्या (SKY) ने जिस फ्री माइंड सेट के साथ बल्लेबाजी की, यह भी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर
Photo Credit: X@BCCI

रोहित शर्मा की गजब की कप्तानी (Amazing captaincy by Rohit Sharma)
एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी ने फैन्स का दिल जीत लिया। रोहित ने इंग्लैंड की पारी के दौरान अपने मास्टर स्ट्रोक से इंग्लैंड खेमे में खलबली मचा दी। दरअसल, जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई और क्रीज पर बटलर के साथ फिल साल्ट थे, जब पॉवर प्ले के दौरान रोहित ने अक्षर पटेल को गेंद थमाई। अक्षर ने अपने कप्तान के विश्वा को जाया नहीं होने दिया और पहले ही ओवर में जोस बटलर को आउट कर India को बड़ी सफलता दिलाई। रोहित की इस रणनीति की भी भऱपूर तारीफ हो रही है।

अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी (Superb bowling from Axar Patel)
अंग्रेंजों का बुरा हाल देखने को मिला। अक्षर पटेल ने मैच में गजब की गेंदबाजी की, अंग्रेज बल्लेबाज अक्षर पटेल के सामने पूरी तह से घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। अक्षऱ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसने मैच को बदलने का काम किया। अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी (Superb bowling from Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें World क्रिकेट का सबसे तगड़ा गेंदबाज माना जाता है, बुमराह ने फिल साल्ट को आउट कर India को बड़ी सफलता दिलाई थी। पूरे टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी कर World क्रिकेट को हैरान करने वाले साल्ट को बुमराह ने सस्ते में आउट कर India के लिए जीत की नींव रखी, साल्ट केवल 5 रन ही बना सके, बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

IND Vs ENG T20 World Cup Semi Final 2: सेमीफाइनल में India ने England 68 रनों से हराया, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

इस मैच में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने गेंदबाजी के जरिए कोई विकेट तो नहीं लिया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान 13 गेंद पर 23 रन की कैमियो पारी खेली जिसने भी मैच में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में 3 विकेट लिए। इन खिलाड़ियों के दमदार परफॉर्मेंस के दम पर Indian टीम T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है। 29 जून को India और south africa के बीच T20 World Cup का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इंडियन टीम (indian team) का स्कोरकार्ड: (171/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
विराट कोहली क्लीन बोल्ड रीस टॉप्ली 9 1-19
ऋषभ पंत कैच- जॉनी बेयरस्टो सैम करन 4 2-40
रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड आदिल राशिद 57 3-113
सूर्यकुमार यादव कैच- क्रिस जॉर्डन जोफ्रा आर्चर 47 4-124
हार्दिक पंड्या कैच- सैम करन क्रिस जॉर्डन 23 5-146
शिवम दुबे कैच- जोस बटलर क्रिस जॉर्डन 0 6-146
अक्षर पटेल कैच- फिल साल्ट क्रिस जॉर्डन 10 7-170

इंग्लैंड टीम (England Team) का स्कोरकार्ड: (103 रन, 16.4 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
जोस बटलर कैच- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 23 1-26
फिल साल्ट क्लीन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 5 2-34
जॉनी बेयरस्टो क्लीन बोल्ड अक्षर पटेल 0 3-35
मोईन अली स्टंपिंग- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 8 4-46
सैम करन LBW आउट कुलदीप यादव 2 5-49
हैरी ब्रूक क्लीन बोल्ड कुलदीप यादव 25 6-68
क्रिस जॉर्डन LBW आउट कुलदीप यादव 1 7-72
लियाम लिविंगस्टोन रनआउट/कुलदीप यादव —- 11 8-86
आदिल राशिद रनआउट/सूर्यकुमार यादव 2 9-88
जोफ्रा आर्चर  LBW आउट जसप्रीत बुमराह  21 10-103

मैच में ये है इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (This is the playing-11 of India and England in the match)
इंडियन टीम (indian team):
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड टीम (England Team): फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली।

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: गुयाना में बारिश के कारण खेल रुक सकता है, लेकिन आसमान साफ ​​रहने के कारण पूरा खेल होने की उम्मीद है

AFG vs RSA T20 World Cup 2024 Semi Final 1: सेमीफाइनल में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची T20 World Cup 2024 के फाइनल में, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

IND vs ENG Semi-Final T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction: इंडिया और इंग्लैंड बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज, ड्रीम 11 में इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here