BPSC TRE 0.3 Exam: BPSC के माध्यम से शिक्षक बहाली परीक्षा में अलग अलग जिलों से 8 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। कई Students ने अपनी जगह दूसरे स्कॉलर को Exam में बैठाया था। ऐसे 8 लोगों के अभी तक पकड़े जाने की सूचना BPSC आयोग ने दी है। Teacher बहाली Exam में पहले दिन 71 प्रतिशत उपस्थिति रही। शुक्रवार की Exam में शामिल होने के लिए 2 लाख 13 हजार Students ने आवेदन किया था। BPSC आयोग के Exam नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा (Exam Controller Satya Prakash Sharma) ने बताया कि अभी अलग अलग जिलों से रिपोर्ट लिया जा रहा है। अब तक 8 मुन्ना भाई (Munna Bhai) को पकड़े जाने की सूचना मिल रही है।
पूर्णिया (Purnia) के एग्जाम सेंटर से 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए हैं। चारों को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से परीक्षार्थी राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार, राहुल कुमार की जगह रवि रंजन कुमार और संजीव कुमार की जगह सुबोध कुमार को Exam देते केंद्र से ही गिरफ्तार किया गया है। उधर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियम नगर परीक्षा केंद्र से राहुल कुमार की जगह रोहित यादव को Exam देते गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई तब हुई जब केंद्र पर परीक्षार्थी के फोटो से उनका चेहरा मिलान किया गया और अन्य पेपर भी सत्यापन किए गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
पहले दिन मध्य विद्यालय में बहाली के लिए बदले हुए पैटर्न पर Exam हुई। BPSC आयोग ने पेपर लीक को रोकने के लिए कई बदलाव किये हैं। प्रश्न-पत्रों की कलर कोडिंग करायी गई है। प्रत्येक जिला में अलग-अलग कलर कोडिंग के हिसाब से प्रश्न-पत्र भेजे गए। शुक्रवार को Class छठी से Class 8वीं के लिए Exam हुई। इसमें गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा हुई। Exam दोपहर 12 बजे से दोपहर 230 बजे तक चली। 26 केन्द्रों पर Exam आयोजित हुई।
अब 20 जुलाई को Class 1-5 के लिए तो 21 जुलाई को Class 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को Class 11वीं-12वीं के सभी विषयों की Exam आयोजित होगी। तीसरे चरण में कुल 87774 पदों पर नियुक्ति होनी है। Students की जांच इसबार BPSC आयोग काफी सतर्क है। सभी DM को कदाचारमुक्त Exam कराने का निर्देश दिया गया है। जैमर के साथ ही BPSC आयोग कार्यालय से लाइव मॉनिटीरिंग होती रहेगी। Examination Hall में प्रवेश से पहले कई स्तर पर जांच होगी। सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें-:
IND vs PAK Women’s Asia Cup T20 2024: India ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज
BPSC Teacher: बिहार Teacher बहाली Exam में 10 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी या नहीं, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश
BPSC Teacher : BPSC Teacher बहाली Exam में बढ़ा आरक्षण मिलेगा या नहीं? BPSC अध्यक्ष ने किया साफ