India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का 10वां मैच India और Nepal के बीच खेला जाएगा। इस समय ग्रुप A की अंक तालिका में India शीर्ष पर है जबकि Nepal दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मैच का Live Broadcast आप Star Sports Network पर देख सकेंगे या इसकी Live Streaming Disney Plus Hotstar के ऐप और Website पर होगी।
मैच की पूरी जानकारी
India vs Nepal
Time : मंगलवार, शाम 7 बजे से (Indian समयानुसार) वेन्यू : दांबुला
अभी तक का प्रदर्शन
India ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को एक एकतरफ़ा मैच में 35 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में UAE को 78 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। India ने पहली बार T20I में 200 रनों का आंकड़ा इस मैच में हासिल किया था और अब तक Indian टीम मौजूदा चैंपियन के तौर पर ही इस टूर्नामेंट में खेलती दिखी है। India इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल (Semi-finals) में अपनी जगह पक्का कर लेगा। वहीं Nepal ने एकमात्र जीत UAE को हराकर हासिल किया था ।
शेफ़ाली और खड़का साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी
शेफ़ाली वर्मा अभी तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है। दोनों ही मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए Indian टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई थी। हालांकि वह दोनों ही मैचों में अर्धशतक नहीं लगा सकी थी। अब तक 2 मैचों में शेफ़ाली ने 38.50 की औसत से 77 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर Nepal की समझना खड़का हैं। टूर्नामेंट में अभी तक यह तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 2 मैचों में 152 के स्ट्राइक रेट और 76.00 की औसत से 76 रन बनाए हैं, जिसमें UAE के ख़िलाफ़ उनकी 72 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
India : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता
Nepal : रोमा थापा (विकेटकीपर बल्लेबाज़), समझना खड़का, पूजा महतो, काजल श्रेष्ठा (विकेटकीपर बल्लेबाज़), इंदु बर्मा (कप्तान), कविता कुंवर, कबिता जोशी, सीता राणा मगार, बिंदु रावल, रूबिना क्षेत्री, कृतिका मरासिनी, शबनम राय, राजमती ऐरी, डोली भट्टा, ममता चौधरी
ये भी पढ़ें-:
Bihar Special State Status: NDA से समर्थन वापस लेंगे CM नीतीश कुमार? कांग्रेस की ‘सलाह’ से बिहार में सियासी हलचल तेज
IND W vs UAE W T20 Asia Cup 2024: India ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम
Happy Guru Purnima 2024 Wishes : गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं संदेश
Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें