INDW vs SLW Women T20 Asia Cup Final 2024: श्रीलंका ने रचा इतिहास, एशिया कप में इंडिया को 8 विकेट से हराया

0
757
INDW vs SLW Women Asia Cup Final 2024

INDW vs SLW Women T20 Asia Cup Final 2024: श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले गए एशिया कप का फाइनल मैच में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए महिला इंडियन टीम को 8 विकेट से हराया। फाइनल मैच रविवार (28 जुलाई) को दांबुला में खेला गया जिसमें श्रीलंका ने इंडियन महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम किया।

आप को बता दे की इंडियन महिला टीम एशिया कप (Indian Women’s Team Asia Cup) की सबसे सफल टीम है। अभी तक महिला एशिया कप के 9 सीजन हो चुके हैं, जिसमें से इंडियन महिला टीम 7 बार चैम्पियन रही है। पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था। तब India ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

इंडियन महिला टीम को 9 फाइनल मैच में 2 बार हार मिली
महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) के पिछले 8 सीजन में से एक ही बार बांग्लादेश ने 2018 सीजन जीता था। 7 बार India जीता था। 9वां सीजन श्रीलंका टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अब तक कोई भी महिला एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

इस हार के साथ ही इंडियन महिला टीम ने दूसरी बार महिला एशिया कप का फाइनल मैच हार मिली है। इंडियन महिला टीम सभी 9 सीजन के फाइनल में पहुंची है। जहां 2018 में बांग्लादेश और 2024 में श्रीलंका ने हराया है। दूसरी ओर श्रीलंका महिला टीम ने इससे पहले 5 बार फाइनल मुकाबला हारा था। मगर अब छठी बार में ट्रॉफी अपने नाम किया।

श्रीलंका महिला टीम ने 18.4 में ही मुकाबला और ट्रॉफी जीता
महिला एशिया कप के फाइनल मैच में इंडियन महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 166 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में श्रीलंका महिला टीम ने 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही यह मुकाबला और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका महिला टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की शानदार और नाबाद पारी खेली।

कप्तान चमीरा अटापट्टू ने 61 रन बनाएं। कविशा दिलहारी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। India की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी जादू नहीं दिखा सके। सिर्फ दीप्ति शर्मा ही 1 विकेट ले सकीं। उन्होंने कप्तान चमीरा को आउट किया।

इंडियन महिला टीम के लिए मंधाना ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
दूसरी ओर इंडियन महिला टीम ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में सिर्फ 165 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 47 गेंदों पर 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 30 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 29 रन बनाए। जबकि श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कविशा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार
India Women Squad: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।

Sri Lanka Women Squad: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला।

ये भी पढ़ें-:

India vs Sri Lanka 1st T20: इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया, सूर्यकुमार यादव ने किया जीत से आगाज

APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज डॉ APJ अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि है, जानें उनका पूरा नाम

IND W vs BAN W Women’s T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, टीम फाइनल में पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here