Bihar Teacher Salary: ACS ने सैलरी को लेकर जारी किया नया आदेश, अक्टूबर से Online हाजिरी से वेतन भुगतान

0
507
Bihar Teacher Salary

Bihar Teacher Salary: बिहार में लगभग साढ़े 5 लाख प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन अब उनकी ऑनलाइन हाजरी (Online Attendance) के आधार पर मिलेगा। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पहली बार एक अक्टूबर से वेतन मिलने की कवायद शुरू होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। फिलहाल प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की हाजरी ई-शिक्षा कोष ऐप (E-Shiksha Kosh App) के माध्यम से ली जा रही है।

Online Attendance के लिए दिए गए दो विकल्प
शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि एक अक्टूबर से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजरी के आधार पर ही वेतन दिया जाए। विभाग ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन हाजरी के लिए दो विकल्प दिए हैं। सरकारी विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रतिदिन अनिवार्य रूप से ई-शिक्षाकोश एप (E-Shiksha Kosh App) पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज होगा। साथ ही सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक भौतिक रूप से भी उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

BEO तैयार करेंगे शिक्षकों की निगेटिव सूची
सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक महीना ई-शिक्षाकोश एप (E-Shiksha Kosh App) पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों की निगेटिव सूची तैयार कर जिले के DPO स्थापना को उपलब्ध कराएंगे। जिसके आधार पर एक अक्टूबर से वेतन का भुगतान किया जाएगा। यदि कोई शिक्षक एप पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया जाता है तो उस तिथि की अनुपस्थिति आकस्मिक व अन्य अनुमन्य अवकाश में शामिल की जाएगी। इन दोनों अवकाशों के अभाव में उस तिथि को अवैतनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। यदि किसी तकनीकी समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज कराने में परेशानी होती है तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पंजी के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा।

E-Shiksha Kosh App में दिया गया नया विकल्प
25 जून से शिक्षक ई-शिक्षाकोश एप (E-Shiksha Kosh App) से हाजिरी बना रहे हैं। अभी तक करीब 4.5 लाख शिक्षक रोज ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) बना रहे हैं। ई-शिक्षाकोश एप पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों (Principal and teachers) की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने के लिए ‘स्कूल एडमिन’ नाम से नया ऑप्शन दिया है। इसके जरिए स्कूल के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने दोनों विकल्पों के जरिए हाजिरी बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें-:
ICC Womens T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, देखिए लिस्ट

Foods To Eat For Weight Loss In Hindi: तेजी से वजन घटाना चाहते है तो शुरू कर दे ये 10 चीजें, खाते ही सारी चर्बी बाहर

UPSC Exam: IAS Officer बनने की सही उम्र क्या है?, UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here