Bihar STET Result 2024: STET का रिजल्ट बहुत जल्द, BPSC TRE 4 की Teacher बहाली और STET-2 का Exam कब

0
1002
Bihar STET Result 2024

Bihar STET Result 2024: STET 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) STET Result 2024 बहुत जल्द जारी करने वाला है। बिहार बोर्ड इसके साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा। STET Exam में शामिल हुए Students अपना Result बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, STET 2024 का रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड ने दोनों पेपर का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है। STET Paper-1 का Exam 18 से 29 मई तक हुआ था और STET Paper-2 का Exam 11 जून से 20 जून तक हुआ था। इसमें कुल 3 लाख 60 हजार Students Exam दिए थे।

कैसे चेक करें Bihar STET का रिजल्ट?
Step 1 – सबसे पहले Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
Step 2 – Bihar STET पेज पर जाने के बाद क्रेडेंशियल को दर्ज करें.
Step 3 – सबमिट’ करने के बाद अपने परिणाम को ध्यान से चेक करें.
Step 4 – Bihar STET Result चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें.

BPSC TRE 4 के Exam में हो सकेंगे शामिल
Bihar STET 2024 में पास होने वाले Students BPSC TRE 4 की टीचर बहाली (BPSC TRE 4) में शामिल हो सकेंगे। बिहार में चौथे चरण की टीचर बहाली के लिए विज्ञापन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 20 नवंबर के बीच जारी होने की उम्मीद है। वहीं, बिहार बोर्ड ने STET-2 की भी तैयारी कर ली है। Bihar STET-2 का Exam अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें-:

Bihar News: आलोक राज बने बिहार के नए DGP, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड फर्स्ट लुक, दिव्येंदु उर्फ ​​मुन्ना भैया वापस आ गए हैं और कैसे

Solar Business: मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, इस शहर को एनर्जी कैपिटल बनाने का प्लान

Bihar BPSC Exam Age Limit: BPSC Exam के लिए कितनी होनी चाहिए Age, देखें पूरी Details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here