Sitaram Yechury: CPM के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र मिधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित AIIMS में अंतिम सांस ली। येचुरी को 19 अगस्त को AIIMS में भर्ती हुए थे तभी से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। पिछले दिनों उनकी सेहत में मामूली सुधार दिखा था, लेकिन फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो स्थिति और भी गंभीर हो गई। सीताराम येचुरी निमोनिया से पीड़ित थे। AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रहे थे, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने बचा नहीं सका।
सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) अपने पीछे पत्नी सीमा चिश्ती येचुरी और बेटी अखिला येचुरी को छोड़ गए हैं। उनके बेटे आशीष का 2021 में निधन हो गया था। सीताराम येचुरी ने छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू की थी और वह जेएनयू छात्र संघ (JNU Students Union) का हिस्सा रहे थे। आपातकाल के दौर में जेल जाने से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। करीब 5 दशकों के अपने राजनीतिक करियर में वह वामपंथ की धुरी रहे। उन्हें वामपंथी दलों को गठबंधन की राजनीति में लाने का भी श्रेय दिया जाता है। UPA -1 और UPA-2 के दौर में उन्होंने ही वामपंथी दलों को सरकार का हिस्सा बनने के लिए राजी किया था।
AIIMS में निमोनिया का चल रहा था इलाज
पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीताराम येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी (Cataract surgery) करवाई थी। साल 1975 में बतौर छात्र नेता उन्होंने इमरजेंसी का विरोध किया था। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक,उनका निधन दोपहर 3.05 बजे हुआ। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था।
राहुल गांधी ने जताया दुख
सीताराम येचुरी के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने दुख जताया। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया कि सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे। भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे। मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
Sitaram Yechury ji was a friend.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2024
A protector of the Idea of India with a deep understanding of our country.
I will miss the long discussions we used to have. My sincere condolences to his family, friends, and followers in this hour of grief. pic.twitter.com/6GUuWdmHFj
ये भी पढ़ें-:
iPhone 16 launch: Apple ने iPhone 15, iPhone 14 मॉडल की कीमतों में कटौती की घोषणा की; ये हैं सभी नई कीमतें
Apple Glowtime Event 2024: बड़ी स्क्रीन वाली Apple Watch Series 10 लॉन्च की गई
Deepika Ranveer Baby Girl: दीपिका पादुकोण रणवीर के घर आई लक्ष्मी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म