Bihar Land Survey 2024: जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार ने नया फरमान किया जारी, घर बैठे 12 तरह के जमीन का दस्तावेज निकालें

0
481
Bihar Land Survey 2024

Bihar Land Survey 2024: बिहार सरकार की ओर से राज्य में जमीन सर्वे (land survey) का काम जारी है। जमीन सर्वे को लेकर लोगों को बहुत सारी परेशानियां हो रही है। परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे खत्म करने के लिए एक के बाद एक बड़ा कदम उठाए जा रहे हैं। नीतीश सरकार ने रैयतदारों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब जमीन मालिकों को जमीन के कागजात के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । अब घर बैठे ही आप जमीन से जुड़े 12 दस्तावेजों को निकाल सकेंगे।

दरअसल, राजस्व और भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) ने जमीन सर्वे (land survey) को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। विभाग ने एक लिस्ट जारी किया है, इस लिस्ट में उन दस्तावेजों को शामिल किया है जिसका उपयोग रैयतदारों को जमीन सर्वे में पड़ेगा। विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार जमीन से जुड़ी 12 तरह की दस्तावेज कोई भी भूमि मालिक घर बैठे निकाल सकेंगे।

आपको बता दें कि, बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से जमीन से जुड़ी 12 तरह की दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते है। इन दस्तावेजों को निकलवाने के लिए आपको 1 दस्तावेज के लिए 10 रुपए जमा करने होंगे। इसके लिए आप बिहार सरकार (Bihar Government) के ऑफिसियल वेबसाइट (official website) https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाकर अपने दस्तावेजों को घर बैठे निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन के माध्यम से रैयतदार 12 तरह के दस्तावेजों निकाल सकते हैं। कैडस्ट्रल खतियान, रिविजनल खतियान, जमाबंदी पंजी प्रति, दाखिल-ख़ारिज वाद अभिलेख, राजस्व मानचित्र, दाखिल-ख़ारिज पंजी, बंदोबस्ती अभिलेख, चकबंदी अभिलेख, भू-अर्जन अभिलेख, सीलिंग पंजी, लगान निर्धारण अभिलेख और मापी वाद अभिलेख आप घर बैठे ऑनलाइन (Online) निकाल सकते है।

ये भी पढ़ें-:
CTET December 2024: CTET दिसंबर 2024 के लिए Online आवेदन शुरू, देखें लास्ट डेट कब है

Arvind Kejriwal Resignation: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने लगाई नाम पर मुहर

Bihar Land Survey 2024: आप के पास गैरमजरूआ जमीन है तो क्या होगा? जानें पूरी सरकारी नियम

Eid-e-Milad bank holiday: ईद-ए-मिलाद के अवसर पर आज बैंक बंद रहेंगे? विवरण देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here