CBSE CTET Result 2023 : सीबीएसई सीटीईटी का रिजल्ट जारी, 9.5 लाख विद्यार्थियों हुए पास

0
198
ctet-result

CTET Result 2023 Declared: आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Central Board of Secondary Education) ने सीटीईटी (CTET) रिजल्ट (Result) 2023 जारी कर दिया है। सीबीएसई (CBSE) सीटीईटी (CTET) दिसंबर (December) के रिजल्ट (Result) सीबीएसई (CBSE) सीटीईटी (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) ctet.nic.in पर विद्यार्थियों (students) ने अपना रिजल्ट (Result) देख सकते हैं। विद्यार्थियों (students) डिजिलॉकर (DigiLocker) का उपयोग करके भी अपने अंकों की जांच कर सकते हैं।

सीबीएसई सीटीईटी का परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। विद्यार्थियों अपने रोल नंबरों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी परिणाम देख सकते हैं। CBSE CTET result will also be available on DigiLocker. Students can check CTET result on the official website by using their roll numbers.

सीटीईटी में इस बार 9.5 लाख विद्यार्थियों पास हुए (This time 9.5 lakh students passed in CTET)
सीटीईटी (CTET) में इस बार 9.5 लाख से ज्यादा (9,55,869) विद्यार्थियों ने पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा पास (Students passed paper-1 and paper-2 exam) किया है। सीटेट दिसंबर 2022 पेपर-I (CTET December 2022 Paper-I) में 17,04,282 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन (students register) किया था। 14,22,959 विद्यार्थियों परीक्षा में उपस्थित हुए (students appeared in the exam) और इनमें 5,79,844 विद्यार्थियों (students) पास हुए हैं। इसी तरह पेपर-II (Paper-II) के लिए 15,39,464 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था (students registered)। इनमें 12,76,071 उपस्थित हुए और 3,76,025 पास हुए हैं।

How to Check CTET Result 2023: ऐसे चेक करें सीटेट रिजल्ट
सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, लेटेस्ट नोटिफिकेशन में ‘CTET Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
स्क्रीन पर सीटेट रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी।
इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।
आगे के लिए सीटेट रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
इतने प्रतिशत लाने थे अंक
बता दें कि इस साल सीटेट 2022 परीक्षा में लगभग साढ़े 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। सीटेट पास करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। एसएससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। उसी के लिए आंसर-की सीबीएसई द्वारा 14 फरवरी, 2023 को जारी की गई थी। चुनौतियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2023 तक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here