Attitude Shayari in Hindi: आप सभी के लिए कुछ आत्मविश्वास वाली शायरी (self-confidence shayari) लेकर आए है जिसे पढ़ कर आप सब के अंदर एक ऊर्जा (Energy) भर जाएगा और कोई भी काम करने में आप सभी को मन लगेगा। हर इंसान के अंदर अपना अलग ऐटिटूड (Attitude) रहता है और रहना भी चाहिए इस ऐटिटूड से ही इंसान की पहचान बनती है। हम आप के लिए शानदार ऐटिटूड शायरी (Great Attitude Shayari) लेकर आए है जिसे आप अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर सकते है। जिसे आप को सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनेगा। Facebook, WhatsApp, Twitter on Share.
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।
माँ ने कहा था कभी किसीका 💔 दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा। 😎
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं। 😎
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता। 😏
सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें,
कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे।
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है।
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।
ये भी पढ़ें-:
BPSC Prelims Exam: BPSC की प्रारंभिक Exam नहीं होगी रद्द, BPSC के अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा एग्जाम…
BPSC Re-Exam Admit Card: BPSC 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख जारी
Merry Christmas 2024: इन शुभकामनाओं के साथ अपने प्रियजनों को भेजें क्रिसमस की शुभकामनाएं
BPSC Protest: BPSC आयोग के खिलाफ प्रदर्शन जारी, 4-5 अभ्यर्थियों को ICU में कराया गया भर्ती; खान सर बोले- जरूरत पड़ी तो…