B.Ed Course: 10 साल बाद फिर शुरू होगा एक वर्षीय B.Ed कोर्स, लेकिन लागू होंगी NCTE की नई शर्तें

0
3
B.Ed
हाइलाइट
:- NCTE ने दी मंजूरी, 2014 के नियमों में भी हो रहे बदलाव
:- एक वर्षीय B.Ed कोर्स 2014 में बंद कर दिया गया था
:- इस कोर्स के आखिरी बैच ने 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की

One Year B.Ed Course NCTE Regulations: टीचिंग बनने की योजना बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको B.Ed करने के लिए लंबा कोर्स नहीं करना पड़ेगा। आप सिर्फ एक साल में B.Ed पूरा कर सकेंगे। जैसे 10 साल पहले होता था। उसी नीति को फिर से शुरू करने की योजना तैयार की गई है। बस इस बार कुछ शर्तें लागू होंगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एक वर्षीय B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स 10 साल बाद कुछ नई शर्तों के साथ फिर से शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश में स्नातक स्तर पर चार वर्षीय कोर्स पहले ही लागू किया जा चुका है।

कौन कर सकता है एक वर्षीय B.Ed?
जिन छात्रों ने या तो 4 वर्षीय ग्रेजुएशन किया है या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स के लिए पात्र हैं, वे एक वर्षीय B.Ed कोर्स कर सकेंगे। पिछले शनिवार को हुई राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की गवर्निंग बॉडी की बैठक में एक वर्षीय B.Ed समेत शिक्षण पाठ्यक्रमों को लेकर कई अन्य बड़े फैसले लिए गए हैं।

NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशन-2025 लाने को भी मंजूरी मिल गई है। ये नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशन की जगह लेंगे।

4 वर्षीय आईटीईपी स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी
प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक, ‘भारत में इस समय 64 शिक्षण संस्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) चल रहा है। जहां छात्र अपनी पसंद के विषय में B.Ed करते हैं। अब आईटीईपी योग शिक्षा, आईटीईपी शारीरिक शिक्षा, आईटीईपी संस्कृत, आईटीईपी परफॉर्मिंग आर्ट्स शिक्षा जैसी स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी जोड़ा जाएगा। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी एकीकृत स्नातक डिग्री है, जो वर्तमान में बीए-B.Ed, बीकॉम-B.Ed और बीएससी-B.Ed में प्रदान की जाती है।

ये भी पढ़ें-:
BPSC Patna High Court: BPSC आयोग को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा, फैसला आने तक रिजल्ट पर रोक, जाने पूरा अपडेट

Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी 44 की उम्र में बेहद हॉट दिखीं, तस्वीरें Social Media पर Viral

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लुटेरों ने घर में घुसकर 6 बार किया हमला, 3 सर्जरी होंगी

Bihar Politics: लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति पारस, बिहार की सियासत में हलचल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here