Bihar Board 10th Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10th का रिजल्ट, Direct Link से चेक करे

0
1824
Bihar Board 10th Result 2024 Declared

Bihar Board 10th Result 2024 Declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज यानी 31 मार्च को 10th का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore, Chairman of Bihar School Examination Committee) ने सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में की। आप भी बिहार बोर्ड कक्षा 10th की परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, तो वे ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स (students) सीधे इस लिंक के जरिए भी BSEB 10th का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए इन स्टेप्स से भी रिजल्ट चेक कर सकते है। अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके उम्मीदवार अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 10th की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। Exam बिहार भर में कई स्थानों पर आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड कक्षा 10th की परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए उन्हें प्रत्येक विषय में संभावित अंकों का कम से कम 33% और कुल 150 अंक लाना होगा। (BSEB) 10th मैट्रिक exam में लगभग 16 लाख students शामिल हुए थे।

Bihar Board 10th Result 2024 का SMS से करें चेक
मैसेज बॉक्स खोलें और ‘BIHAR 10 रोल नंबर’ type करेंv
BIHAR 10 रोल नंबर 56263 पर भेजेंv
रिजल्ट एक SMS के रूप में मिलेगाv

Bihar Board 10th Result 2024 DigiLocker के जरिए भी करें चेक
digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप एक्सेस करेंv
बिहार बोर्ड का चयन करें और class 10th का रिजल्ट चुनें।
आवश्यक विवरण दर्ज करके आगे बढ़ें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Bihar Board 10th Result 2024 इन ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से करें चेक
http://results.biharboardonline.com/
http://biharboardonline.bihar.gov.in/
https://bsebmatric.org/

Bihar Board 10th Result 2024 का ऐसे करें result चेक
BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
10th रिजल्ट के लिए टैब चुनें।
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
marksheet को अपने Save कर ले।

ये भी पढ़ें…

Bihar Board 10th Result 2024: आज जारी होगा Bihar Board 10th का रिजल्ट, Direct Link

IPL 2024 KKR vs RCB: IPL 2024 का 10वां मैच में KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया

Good Friday 2024 Wishes: आज है गुड फ्राइडे अपनों के साथ शेयर कर शुभकामनाएं संदेश

PM Modi Bill Gates: गरीबी में पैदा होना आपकी गलती नहीं है, अगर आप गरीबी में मर गए तो यह आपकी की ही गलती है: Bill Gates

IPL 2024 RR vs DC: IPL 2024 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया, टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here