Bihar Board 10th Topper List 2024 Released: बिहार बोर्ड मैट्रिक Class 10th का रिजल्ट के साथ-साथ Toppers List भी जारी जारी कर दी गई है। जो भी Students इस Exam के लिए शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड Class 10th की Exam में इस साल
पूर्णिया (Purnia) का शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) टॉपर बने।
समस्तीपुर (Samastipur) के आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) सेकेंड टॉपर बने।
आदित्य कुमार (Aditya Kumar), सुमन कुमार पूर्वे (Suman Kumar), पलक कुमारी (Palak Kumar), सुजिया परवीन 486 अंकों के साथ तीसरे टॉपर बने।
बिहार बोर्ड Class 10th के student सीधे ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) http://biharbardonline.bihar.gov.in/ के माध्यम से भी बिहार बोर्ड Class 10th के टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट देख सकते हैं। इस साल 2024 कुल 16,64,252 Studentd एग्जाम (Exam) दिए थे, जिसमें से 8,58,785 Girls और 8,05,467 boys शामिल हैं। इस साल कुल 13,79,842 Students पास हुए हैं। वहीं कुल पास प्रतिशत 82.91% रहा है।
Bihar Board BSEB 10th Topper List 2024
2023 में एमडी रुम्मन अशरा ने Class 10th की Exam में Top किया था। वहीं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपम ने दूसरा स्थान हासिल किया था। तीसरा स्थान संजू कुमार, भावना कुमारी एवं जयनंदन कुमार पंडित ने प्राप्त किया. पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04% था। कुल 13,05, 203 उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। 2023 में पटेल हाई स्कूल, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487/500 अंक हासिल किए थे और मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था। सानिया कुमारी एवं विवेक कुमार ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 2023 में प्रज्ञा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया था।
2023 में कुल 16,11,099 Students Exam दिए थे, जिनमें से 12,86,971 ने Exam में पास हुई थी। 2023 में कुल पास प्रतिशत 79.88% था. वहीं वर्ष 2022 में 6,78,110 छात्र और 6,08,861 Students Exam में पास हुई थी।
Bihar Board 10th Topper List 2024 ऐसे करें चेक
Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
PDF ओपन होगी.
Bihar Board 10th Topper List में अपना नाम चेक करें.
ये भी पढ़ें…