HighLights
BPSC Teacher 3 से दिनों के अंदर मांगा जवाब
तथ्यों को छिपाकर टीचर बनने का मामला
शिक्षा विभाग ने पूछा- क्यों नहीं की जाए कार्रवाई
Bihar BPSC Teacher News: BPSC से बहाली होने के बाद सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में टीचर बने उत्तर प्रदेश के 41 शिक्षकों से DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) विद्यानंद ठाकुर ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर शोकाज किया है। BPSC से बहाली UP निवासी 41 Teacher की नौकरी खतरे में है। उनपर आरोप लगा है की तथ्य छिपाकर बिहार में टीचर बनें है। सभी शिक्षकों को 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यकों को पत्र लिखा है। शिक्षा विभाग ने हेडमास्टरों से पूछा है कि अब तक UP निवासी Teacher की रिपोर्ट क्यों नहीं भेजी गई है।
बताया जा रहा है की इन Teachers का CBSE द्वारा आयोजित होनी वाली CTET की सूचना के अनुसार सामान्य श्रेणी के Students को 60 प्रतिशत यानि 90 नंबर चाहिए या उससे अधिक अंक मिलने पर योग्य घोषित किया जाता है।
CTET में 60 प्रतिशत से भी कम अंक होने का मामला
मध्य विद्यालयों में बहाली इन शिक्षकों ने तथ्य को छिपाकर टीचर बनें है। इन शिक्षकों से CTET की पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
साथ ही चिह्नित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र देकर कहा गया है कि आपके द्वारा राज्य के बाहर से आने वाले Students को 60 प्रतिशत से कम अंक होने के बाद भी विद्यालय में योगदान कराया गया।
जिसकी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गई। क्यों न आप पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। बता दें कि ये सभी शिक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
207 विशिष्ट शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
रोहतास में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मोकर में चल रहे विशिष्ट शिक्षक काउंसलिंग में शुक्रवार को 207 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। DPO स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि 6 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए Online Exam दी थी।
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 57 शिक्षकों ने रोहतास जिले में रहने की इच्छा जताई, जिनकी काउंसिलिंग कराई जा रही है। शत प्रतिशत शिक्षकों की काउंसलिंग कराने में आधार व मोबाइल नंबर आड़े आ रहा है।
शुक्रवार को भी 250 शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जानी थी, जिसमें से 229 उपस्थित हुए। उपस्थित शिक्षकों में से 207 की ही काउंसलिंग कराई जा सकी।
ये भी पढ़ें-:
UP Police Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam सिटी uppbpb.gov.in हुई जारी, Direct Link
PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, करें Online Apply
Shraddha Kapoor Stree 2: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का भौकाल, सिनेमाघर में धमाल मचाने के लिए तैयार
Hot Web Series On OTT: दरवाजे बंद करके देखें ये Hot वेब सीरीज, आएगा आप को मजा