Patna Bihar Politics: CM नीतीश सरकार (Nitish government) के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से ‘विधानसभा मार्च (assembly march)’ निकाला था. मार्च के दौरान पुलिस (Police) ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन चलाए. इस लाठीचार्ज में एक बीजेपी बीजेपी (BJP) नेता मौत हो गई. जहानाबाद (Jehanabad) के बीजेपी (BJP) जिला महामंत्री (District General Secretary) विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) पुलिस की लाठी से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक एक लाठी इस लठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।#shameonthagbandhan pic.twitter.com/aBfXi5CrLR
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) July 13, 2023
बिहार विधानसभा में टीचर बहाली (Teacher Recruitment) के मुद्दा उठाने के बाद बिहार विधानसभा से बीजेपी (BJP) के दो विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया, जिसके बाद बीजेपी (BJP) विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया. मार्शल आउट किए जाने के बाद बीजेपी (BJP) विधायक शैलेन्द्र कुमार ने बताया, ‘हम अपनी बात रख रहे थे. अध्यक्ष जी ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. हम भी सत्ता पक्ष में थे लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं किया. मेरे पैर पर लात रखा गया, मुझे चोट आई है.’
जेपी हॉस्पिटल में जाकर पुलिसिया बर्बरता कार्रवाई से घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
आज नीतीश बाबू जी का जो दमनकारी चरित्र उजागर हुआ। नीतीश बाबू शान्ति पूर्वक प्रदर्शन,शांति पूर्वक मार्च जैसी लोकतांत्रिक कार्यकलापों में विश्वास नहीं करते हैं। pic.twitter.com/5saG6Lvd3f
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) July 13, 2023
बीजेपी (BJP) विधायक प्रमोद कुमार ने कहा, ‘नीतीश की सरकार तानाशाह हो गई है और राज्य में लोकतंत्र खतरे में है. CM नीतीश कुमार निहत्थे लोगों पर, लाठी चलवा रहे हैं. हम अपने मार्ग पर अटल हैं और विधानसभा तक कूच करेंगे.’
विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘यह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने वाले जनता की आवाज को दबा रहे हैं, टीचर बहाली (Teacher Recruitment) पर भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. इनको संविधान में विश्वास नहीं है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा यह अघोषित आपातकाल सदन से सडक तक लगा रहे हैं. हम इसके विरोध में यहीं धरने पर बैठ रहे हैं.’
#WATCH पटना: राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LaGPqCXHEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
बिहार बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा-लोकतंत्र की हत्या हो रही है और CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की है. नीतीश कुमार जी पर (IPC की धारा) 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे. आप लाठी चलाएं या फिर गोली, बीजेपी (BJP) का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे.
#WATCH | Patna | Two Bihar BJP MLAs marshalled out of Bihar Assembly after they reportedly raised the issue of the posting of teachers in the state. pic.twitter.com/B7WjkfokGw
— ANI (@ANI) July 13, 2023
कैसे शुरू हुआ घटनाक्रम?
बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को शिक्षक, रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च का ऐलान किया था इसको लेकर सुबह से ही प्रशासन भी पटना के मुख्य चौक चौराहों पर पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर थी. बीजेपी (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से विधानसभा के लिए पैदल मार्च लगभग 12:30 में गांधी मैदान से निकला लेकिन डाक बंगला चौराहा आते आते तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोक दिया.
#WATCH | Patna: BJP workers hold Vidhan Sabha March against Bihar govt on issue of the posting of teachers in the state.
(Visuals from Gandhi Maidan) pic.twitter.com/4DatNuwNGH
— ANI (@ANI) July 13, 2023
बीजेपी (BJP) नेताओं को रोकने के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ सैप के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके साथ मजिस्ट्रेट, सिटी एसपी और डीएसपी भी मौके पर मौजूद थे. पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की-फुलकी नोकझोंक भी हुई और देखते ही देखते लाठीचार्ज हो गया.
#WATCH | Bihar | “It is so unfortunate that one of our party workers died due to a lathi charge by the police. He died on the way to the hospital. We will lodge murder charges against the police. Nitish Kumar is responsible for all this”: Sushil Modi, Former Deputy CM of Bihar &… pic.twitter.com/HVGmquoWJ4
— ANI (@ANI) July 13, 2023
इस नोकझोंक में बीजेपी (BJP) के कई नेताओं को चोटें भी आईं. बीजेपी (BJP) सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल डाकबंगला चौराहे से आगे बढ़ने की कोशिश किया तो उन पर भी प्रशासन ने लाठियां चलाई. इस दौरान पुलिस ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेका गया और पथराव किया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2023
बीजेपी (BJP) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को डाक बंगला चौराहा से पहलेही पुलिस ने एक अपार्टमेंट में बंद करके उनको अंदर ही कैद कर दिया. प्रशासन ने बीजेपी (BJP) नेताओं को आगे जाने से रोकने के लिए डाक बंगला चौराहे पर कई बार वाटर कैनन की गाड़ियों का भी उपयोग किया और पानी की बौछार की गई. फिलहाल कुछ नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में ले गया.
कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया। 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं। हम राज्यपाल जी से… pic.twitter.com/d2rozGApre
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
#WATCH पटना: राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LaGPqCXHEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023