Bihar Politics: शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे RJD में शामिल, Lalu Yadav ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

0
246
RJD
Bihar Politics: RJD नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने इस अवसर पर राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) बुलाई, जिसमें ओसामा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

Bihar Politics: RJD नेता और सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Siwan MP Mohammad Shahabuddin’s) के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब आज RJD में शामिल हो गए। पटना में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, इस अवसर पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) भी मौजूद थे।

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने RJD की दिलाई सदस्यता
पटना में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास (Rabri Devi’s 10 Circular Road residence in Patna) पर आयोजित समारोह में यह सदस्यता कार्यक्रम संपन्न हुआ। माना जा रहा है कि ओसामा और हिना शहाब (Hina Shahab) के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सीवान की जनता के बीच पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।

ओसामा (Osama) और हिना शहाब के RJD में शामिल होने से पार्टी को सीवान क्षेत्र में राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद है, जहां शहाबुद्दीन परिवार का व्यापक प्रभाव माना जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सीवान (Siwan) और आसपास के इलाकों में RJD का समर्थन बढ़ेगा। इससे पहले भी शहाबुद्दीन परिवार का राजद से गहरा नाता रहा है और अब उनके बेटे और पत्नी का पार्टी में शामिल होना एक अहम राजनीतिक कदम माना जा रहा है।

ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय जदयू में शामिल होंगे (Ishan Kishan’s father Pranav Pandey will join JDU)
दूसरी ओर, इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पिता प्रणव कुमार पांडेय आज JDU में शामिल हो रहे हैं। जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दोपहर 3बजे प्रणव पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

प्रणव पांडेय के JDU में शामिल होने से पार्टी को उनके समर्थकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। JDU नेताओं का मानना ​​है कि प्रणव पांडेय के पार्टी में आने से पार्टी में सकारात्मक संदेश जाएगा। उनके साथ कई अन्य समर्थकों के भी पार्टी में शामिल होने की संभावना है, जिससे आगामी चुनाव में जदयू को बढ़त मिल सकती है। प्रणव पांडेय के शामिल होने के मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी को हर क्षेत्र से मजबूत करने के लिए नए लोगों का स्वागत किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ईशान किशन के पिता के शामिल होने से बिहार के युवाओं के बीच पार्टी का अच्छा संदेश जाएगा।

ये भी पढ़ें-:
Happy Dhanteras: धनतेरस की Images यहां से Download करें, Social Media को बनाएं सबसे से अलग

Do Patti : काजोल-अजय देवगन और कृति सनोन ने दो पत्ती की स्क्रीनिंग में मुख्य भूमिका निभाई

CTET 2024: बंद होने जा रही है CTET की अहम प्रक्रिया, चूके तो नहीं दे पाएंगे Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here