Bihar Special Status: Modi सरकार ने नीतीश कुमार को विशेष राज्य पर दिया झटका, Lalu Yadav ने CM से मांगा इस्तीफा

0
640
Bihar Special Status

Bihar Special State Status: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगा मोदी सरकार। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में JDU सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर जवाब दिया है। पंकज चौधरी ने दो टूक में कहा है कि बिहार को नेशनल डेवलेपमेंट काउंसिल के क्राइटेरिया के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Bihar special state status) दे पाना संभव नहीं है।

Modi सरकार के इस जवाब के बाद बिहार का राजनीति पारा हाई है। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने CM नीतीश कुमार और मोदी सरकार दोनों पर हमला बोल दिया।

क्या बोले RJD सुप्रीमो लालू यादव?
RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा, “PM मोदी और CM नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को ‘विशेष राज्य’ पर झुनझुना पकड़ा दिया। JDU BJP के सामने यह कहकर नतमस्तक है कि विशेष राज्य का दर्जा (Bihar special state status) नहीं तो, विशेष पैकेज (Special Packages) के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें।

तुरंत इस्तीफा दें CM नीतीश कुमार:Lalu Yadav
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन Modi सरकार ने मना कर दिया है। नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें।

JDU सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर Modi सरकार ने दिया जवाब
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर बिहार के झंझारपुर से JDU सांसद रामप्रीत मंडल (JDU MP Rampreet Mandal) ने संसद में सवाल किया था। अब इसपर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने लिखित जवाब दिया है। अपने लिखित जवाब में पंकज चौधरी ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।

वित्त राज्य मंत्री ने Modi सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा है कि बिहार विशेष राज्य के लिए जरूरी राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) मानदंडों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।

आप को बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी पुरानी है। CM नीतीश कुमार और JDU समेत सभी राजनीतिक दल जोरशोर से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें-:

IND W vs UAE W T20 Asia Cup 2024: India ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Happy Guru Purnima 2024 Wishes : गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं संदेश

Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें

BPSC TRE 0.3 Exam: BPSC के तीसरे चरण की Teacher बहाली Exam में पहले दिन 8 मुन्नाभाई गिरफ्तार, पूर्णिया से 4 पकड़े गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here