Bade Miyan Chote Miyan Review: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की Film ‘बड़े मियां छोटे मियां’, Movie में हैं भरपूर एक्शन

0
759
Bade Miyan Chote Miyan
Movie Review : बड़े मियां छोटे मियां
कलाकार : अक्षय कुमार , टाइगर श्रॉफ , पृथ्वीराज सुकुमारन , मानुषी छिल्लर , अलाया एफ , सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय आदि
लेखक : अली अब्बास जफर , आदित्य बसु और सूरज गियानानी
निर्देशक : अली अब्बास जफर
निर्माता : वाशू भगनानी , जैकी भगनानी , दीपिका देशमुख , हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर
रिलीज : 11 अप्रैल 2024
रेटिंग : 3/5

Bade Miyan Chote Miyan Social Media Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल ईद 2024 (Eid 2024) के मौके पर रिलीज हो गई है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan ) भी सिनेमा घरों में टक्कर देने उतरी है। यह पहला मौका नहीं है जब अजय और अक्षय की फिल्में एक साथ टकराएंगी। इससे पहले 6 बार दोनों सिनेमा घरों में आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 10 साल में पहली बार ईद पर दो फिल्मों का क्लैश हो रहा है।

ईद और बॉलीवुड का रिलेशन बहुत दिनों से है। ईद की बात करे तो फिल्म की रिलीज इस खास मौके पर अक्सर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में रिलीज होती हैं। पिछले 10 साल में सिर्फ 2020 और 2022 में ईद (Eid) पर सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने Social Media Twitter पर Movie का अपना-अपना रिव्यू (Review) दे दिया है। आइए जानते है दर्शकों (audience) ने मूवी के बारे में क्या कहा है।

Twitter यूजर ने लिखा, बड़े मियां छोट मियां के साथ पूरा हुआ। क्या शो है अली अब्बास ज़फ़र, मैसिव प्योर मास इंटरवल के साथ 5 से 6 मास्ट बोल्ड प्योर एक्शन . अक्षय कुमार आप एक्शन क्लाइमेक्स में भगवान हैं ग्रैंड प्योर लिट। फास्ट स्क्रीनप्ले और आकर्षक फैन स्टफ एक मास फिल्म है।

Twitter यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर (blockbuster movie) बताया है।

Twitter यूजर ने फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिलने की बात कही है। इसके अलावा Movie को शुद्ध एक्शन एंटरटेनर बताया है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो पहले ये मूवी 10 अप्रैल (10 April) को रिलीज (release) होने वाली थी। लेकिन रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल ईद 2024 (Eid 2024) के दिन कर दिया।. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बाज जफर (Film director Ali Abbas Zafar) हैं, Movie का बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है।

Bade Miyan Chote Miyan Review: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की Film ‘बड़े मियां छोटे मियां’, Movie में हैं भरपूर एक्शन

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। हालांकि अब देखना होगा कि बड़े मियां छोटे मियां पॉजीटिव रिव्यू के साथ पहले दिन कितने करोड़ का ओपनिंग करती है।

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 GT vs RR: IPL 2024 के 24वां मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया

Eid Mubarak Wishes 2024: आज हो गया चांद का दीदार, अपनों को भेजें ये मैसेज और कहें ईद मुबारक!

IPL 2024 PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया, शशांक-आशुतोष ने जीता दिल

Eid ul Fitr 2024: Whatsapp Status के लिए 50+ ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, Wishes, Quotes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here