BPSC Prelims Exam: BPSC की प्रारंभिक Exam नहीं होगी रद्द, BPSC के अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा एग्जाम…

0
199
bpsc
BPSC Prelims Exam: BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने क्लियर कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी। Students मुख्य परीक्षा की तैयारी करें।

BPSC 70th Prelims Exam: BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई (Parmar Ravi Manubhai is the chairman of BPSC) ने इस महीने की शुरुआत में हुई 10वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने से मंगलवार को इन्कार कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गये प्रतिवेदन के आधार पर Students के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल बापू परीक्षा परिसर केंद्र (Bapu Examination Complex Center) में हुई परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

BPSC आयोग ने 70वीं पीटी के अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संभावित अप्रैल 2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें। केवल बापू परीक्षा केंद्र में दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें, जो 4 जनवरी 2025 को होगी। BPSC आयोग ने स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर को आयोजित BPSC परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। BPSC ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर व्यवधान पैदा करने में शामिल थे। इनसे 26 दिसंबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें-: BPSC Re-Exam Admit Card: BPSC 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख जारी

प्रदर्शन में संलिप्त कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई
दोबारा परीक्षा कराने को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में कुछ कोचिंग संस्थान भी संलिप्त है। ऐसे कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से बताया गया कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं पोटी में कुछ अवांछित तत्वों की ओर से यह अफवाह फैलायी जा रही है कि प्रश्नपत्र किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल पेपर से लिये गये हैं।

दोबारा Exam कराने की मांग अतार्किक:BPSC आयोग
BPSC आयोग की ओर से कहा गया कि बिना किसी तथ्य के 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दोबारा कराने की मांग अतार्किक है। BPSC आयोग की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र (Bapu Examination Complex Center) में हुई परीक्षा के दौरान 400 से अधिक वीक्षक, आवश्यक मजदूर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी। कानून व्यवस्था को स्थिर बनाये रखने के लिए आवश्यक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की जाती है। बापू परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे भी लगाये गये हैं।

ये भी पढ़ें-:
BPSC Re-Exam Admit Card: BPSC 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख जारी

Merry Christmas 2024: इन शुभकामनाओं के साथ अपने प्रियजनों को भेजें क्रिसमस की शुभकामनाएं

BPSC Protest: BPSC आयोग के खिलाफ प्रदर्शन जारी, 4-5 अभ्यर्थियों को ICU में कराया गया भर्ती; खान सर बोले- जरूरत पड़ी तो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here