BPSC Exam Protest: प्रशांत किशोर पुलिस ने किया गिरफ्तार, DM ने बताया PK को कहां ले गई पुलिस

0
240
BPSC Protest
BPSC Exam Protest: BPSC PT Exam रद्द करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Jan Suraj Chief Prashant Kishore) को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा है।

BPSC Exam Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Jan Suraj Chief Prashant Kishore) को पटना पुलिस ने गिरफ्तार (arrested by Patna police) कर लिया है। पटना डीएम चंद्रशेखर (Patna DM Chandrashekhar) ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशांत किशोर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। भूख हड़ताल पर बैठे पीके को पुलिस ने सुबह करीब 3:45 बजे गांधी मैदान से हिरासत में लिया। इसके बाद एम्स में उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई।

पटना डीएम चंद्रशेखर (Patna DM Chandrashekhar) ने सोमवार सुबह बताया कि पटना एम्स (Patna AIIMS) में हुई जांच में प्रशांत किशोर की तबीयत ठीक पाई गई। उन्हें सुबह 10 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्हें कहां रखा गया है, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। डीएम का कहना है कि फिलहाल पीके से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।
ये भी पढ़ें-: BPSC: प्रशांत किशोर को रात में उठा ले गई पुलिस, भूख हड़ताल पर हुई ऐसी कार्रवाई; देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित जगह गांधी मैदान में धरना देने के आरोप में प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि गांधी मैदान में किसी को भी धरना देने की इजाजत नहीं है. इसके लिए गर्दनीबाग को चिन्हित किया गया है. जन सुराज पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पटना पुलिस प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर पटना एम्स (Patna AIIMS) ले गई लेकिन वहां उन्हें भर्ती नहीं करा सकी। इसके बाद पुलिस उन्हें पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की ओर ले गई और किसी अज्ञात जगह ले जा रही है।

इस बीच प्रशांत किशोर का अनशन जारी है। पुलिस और जन सुराज समर्थकों के बीच झड़प जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को ले जाते समय पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद प्रशांत किशोर को ले जाया गया। इससे कार्यकर्ताओं में काफी विरोध है। सुबह-सुबह गांधी मैदान (Gandhi Maidan) और पटना एम्स (Patna AIIMS) में काफी हंगामा हुआ। PK की गिरफ्तारी के खिलाफ जन सुराज सोमवार को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगा।

ये भी पढ़ें-:
BPSC: प्रशांत किशोर को रात में उठा ले गई पुलिस, भूख हड़ताल पर हुई ऐसी कार्रवाई; देखें VIDEO

Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले ही बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट! मेकर्स ने तोड़ा विनर बनने का सपना

BPSC 70th Re-Exam के बाद प्रशांत किशोर पर एक्शन, गांधी मैदान धरनास्थल नहीं, बोले पटना DM

Chanakya Niti: जिंदगी में सफल होना है तो इसे छोड़ना होगा साथ, आप भी जरूर जानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here