BPSC Patna High Court: BPSC आयोग को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा, फैसला आने तक रिजल्ट पर रोक, जाने पूरा अपडेट

0
145
BPSC Patna High Court
BPSC Patna High Court: BPSC को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने 70वीं BPSC PT रिजल्ट पर फैसला आने तक रोक लगा दी है। आयोग से 12 दिनों में जवाब मांगा गया है। अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी।

BPSC Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने BPSC 70वीं प्रारंभिक Exam दोबारा कराने और अनियमितताओं की शिकायत को लेकर दायर याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है। BPSC को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने 70वीं BPSC PT रिजल्ट पर फैसला आने तक रोक लगा दी है। आयोग से 12 दिनों में जवाब मांगा गया है। अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी।

कोर्ट ने कहा कि अभी वह याचिकाकर्ताओं की मांग पर कोई राहत देने के पक्ष में नहीं है। लेकिन BPSC से कहा गया है कि इस मामले का फैसला आने तक प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित न किया जाए। ऐसे में अब परिणाम मामले के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को 30 जनवरी तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकार और जन सुराज के वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सरकारी वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद दूसरा केस दाखिल किया गया है। सरकारी वकील ने दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई करने की अपील की। ​​सुनवाई करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली।

इससे पहले छात्रों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टल गई थी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के विनोद चंद्रन के विदाई समारोह के कारण बुधवार को मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की एकलपीठ के समक्ष यह मामला पांचवें नंबर पर सूचीबद्ध था। लेकिन, विदाई समारोह के लिए 11:30 बजे का समय तय होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें-:
Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी 44 की उम्र में बेहद हॉट दिखीं, तस्वीरें Social Media पर Viral

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लुटेरों ने घर में घुसकर 6 बार किया हमला, 3 सर्जरी होंगी

Bihar Politics: लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति पारस, बिहार की सियासत में हलचल

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा-अब सीधा चुनाव होगा, बिहार में सियासी हलचल तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here