BPSC Protest: BPSC के खिलाफ पटना में प्रदर्शन कर छात्र प्री परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर 25 दिसंबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। छात्र 25 दिसंबर को BPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
BPSC Protest: मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir) एक बार फिर BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने पटना में जारी BPSC खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचकर छात्रों के साथ खड़े रहने की बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम सब यहां अपना हक मांगने के लिए यहां हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम तब तक लड़ेंगे जब तक हम सभी को अपना हक नहीं मिल जाता है। आपको बता दें कि 25 दिसंबर को BPSC के खिलाफ जारी प्रदर्शन शामिल छात्रों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद ये पहला मौका है जब खान सर छात्रों के साथ एक बार फिर खड़े दिख रहे हैं।
‘BPSC हमारे सोनू को लौटा दे’
सरकार अगर अड़ी है तो छात्र लोग कौन से पीछे हट गए हैं। हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां है। सरकार कहती है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और पटना पर पुलिस ने बेटी पर लाठी चलाया है। ये सही नहीं है। खान सर ने कहा कि हम BPSC से कहना चाहते हैं कि वो हमारे सोनू को लौटा दे। जिन अधिकारियों की वजह से सोनू की मौत हुई है उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। सौरभ जब हमारे पास पढ़ता था तो उसकी रैंकिंग 20 हजार छात्रों में कभी सौ तो कभी डेढ़ सौ होती थी। वो टॉप रैंकिंग का छात्र था। सोनू री-एग्जाम चाहता था। ये लड़ाई हम सोनू के लिए भी लड़ रहे हैं।
25 दिसंबर को पुलिस ने फिर किया लाठी चार्ज
अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे BPSC Students पर 25 दिसंबर की शाम को बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पुलिस ने उस वक्त लाठीचार्ज किया था जब छात्र BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस पहले छात्रों को BPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने से रोकने की कोशिश कर रही थी लेकिन जब प्रदर्शनकारी छात्र नहीं मानें तो पुलिस को उनके ऊपर लाठीचार्ज करना पड़ा।
नॉर्मलाइजेशन की आशंका को लेकर धरना प्रदर्शन
आपको बता दें कि बिहार की राजधान में बीते कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजहों में से एक है BPSC आयोग द्वारा तय किए नॉर्मलाइजेशन का विरोध करना। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आयोग को सफाई तक देनी पड़ी थी। नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग की सफाई के बाद ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन कुछ देर के लिए शांत तो हुआ लेकिन वो पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें-:
Attitude Shayari in Hindi: आप के लिए शानदार शायरी, Social Media पर पोस्ट कर अलग पहचान बनाएं
BPSC Prelims Exam: BPSC की प्रारंभिक Exam नहीं होगी रद्द, BPSC के अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा एग्जाम…
BPSC Re-Exam Admit Card: BPSC 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परिक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख जारी