Patna: Technology: ChatGPT का इस समय पूरी दुनिया में चर्चा हो रहा है। लोगों ने इसकी ताकतों को समझ लिया है और लोगों में ChatGPT के प्रति बहुत ज्यादा उत्साह बढ़ रहा है। वेबसाइट डेवलपर (Website developer) और एप्प डेवलपर (app developer) इसका उपयोग कोड लिखने के लिए करते हैं, और स्कूली (School) बच्चे इसका उपयोग अपना होमवर्क करने के लिए करते हैं। आप को बता दू ChatGPT से लोग खूब मोटा पैसा भी छापते है
आप को बता दू की ChatGPT से पैसा कमाना भी आसान है। ChatGPT फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है। पैसा कमाने से पहले आप को सीखना पड़ेगा की ChatGPT क्या है और ये कैसे काम करता है। तो आइए जानते हैं इससे कैसे पैसे कमाया जा सकता है।
ChatGPT का यूज कैसे करें? (How to use ChatGPT?)
आप को बताते है की ChatGPT को यूज कैसे कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ओफ्फिसल ओपन एआई (offical open ai) वेबसाइट (Website) पर जाना होगा। यहां आपको ChatGPT का विकल्प मिलेगा। आप को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन (signup) पर क्लिक करके आपको signup करना होगा। उसके बाद आप को लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आप चैटबॉट (chatbot) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
YouTube का Script लिखकर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं (You can earn big money by writing YouTube script)
ChatGPT से आप किसी भी विषय पर आर्टिकल (Article) लिख सकते हैं। हालांकि, ChatGPT आपको 2021 तक जानकारी दे सकता है। इसकी मदद से आप लिखित आर्टिकल (Article) को एडिट करके YouTube वीडियो बना सकते हैं।
वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर मोटा पैसा कमा सकते है (You can earn big money by writing content for website)
आप वेबसाइट (Website) के लिए कंटेंट (content) लिख सकते है। हर कोई ऐसा कंटेंट (content) लिखने में सक्षम नहीं है। आप न केवल वेबसाइट के लिए, बल्कि सोशल मीडिया (social media) के लिए भी कंटेंट लिख सकते हैं। और मोटा पैसा कमा सकते है।
वेबसाइट और एप्प के लिए Codes लिखकर कमा सकते हैं पैसा (You can earn money by writing codes for website and app)
ChatGPT से आप वेबसाइट और एप्प के लिए कोड जनरेट कर सकते है। ChatGPT को वेबसाइट और एप्प के बारे में विस्तार से बताएं और ChatGPT आपके लिए कोड जेनरेट करेगा। वेबसाइट बना कर आप Google AdSense से रजिस्टर कर सकते हैं। उससे आप को गूगल मोटा पैसा देगा । बता दें, इसके लिए आपको कोडिंग आना चाहिए।