एनटीए(NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) का विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है यहां चेक करे (pgcuet.samarth.ac.in)। CUET PG का परीक्षा(Exam) आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच में किया जाएगा। यह परीक्षा(Exam) कंप्यूटर बेस्ट मोड में ली जाएगी। परीक्षा(Exam) से 7 दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी। परीक्षा(Exam) का आयोजन 157 विषयों के लिए किया जाएगा। इस वर्ष CUET PG के लिए कुल 4,62,589 विद्यार्थियों ने Registration कराया है। पहले शिफ्ट का Exam सुबह 9 बजे से 10.45 के बीच और दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 12.45 से 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। तीसरी शिफ्ट 4.30 से 6.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
20 मार्च को Political Science, 13 मार्च को English, 11 मार्च को History of Art, 13 मार्च को History, 14 मार्च को Physics, 21 मार्च को History of ancient India, 15 मार्च को Chemistry का एंट्रेंस होगी।
CUET PG Exam Date: 11 मार्च से शुरू
परीक्षा(Exam)
CUET PG की परीक्षा(Exam) 11 मार्च से 28 मार्च तक 3 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.
जो की पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 से 02:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक होगी.
पहली शिफ्ट मे-
ACQP02 – शिक्षा आचार्य एम.एड., ACQP16 – पुराणेतिहास, ACQP20 – सामवेद, ACQP21 – शुक्ल यजुर्वेद (बीएचयू), HUQP10 – कला का इतिहास, HUQP12 – संगीतकर्नाटक/कर्नाटक, LAQP05 – अरबी, LAQP24 – मणिपुरी, LAQP26 – नेपाली, LAQP28 – पाली, LAQP29 – पश्तो, LAQP32 – प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता), MTQP05 – इलेक्ट्रॉनिक्स, SCQP14 – भूविज्ञान और SCQP23 फार्मेसी.
दूसरी शिफ्ट में-
ACQP05 – धर्म शास्त्र, ACQP13 – कृष्ण यजुर्वेद (बीएचयू), ACQP25 – व्याकरण (बीएचयू), HUQP08 – भूगोल, HUQP17 – प्लास्टिक कला, LAQP09 – चाइनीज और SCQP05 – जैव रसायन.
तीसरी शिफ्ट में-
ACQP06 – धर्म विज्ञान, ACQP10 – जैन दर्शन (BHU), ACQP15 – फलिता और सिद्धांत ज्योतिष, ACQP23 – वेदांत (BHU), COQP09 – आपदा अध्ययन, HUQP14 – संगीत – हिंदुस्तानी, HUQP23 – कपड़ा डिजाइन, LAQP11 – गारो, LAQP19 – कोकबोरोक, MTQP09 – नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स / सामग्री विज्ञान और SCQP03 – माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी.
यह भी पढ़ें –
Deepika Padukone ने अपने प्रेगनेंसी की घोषणा की , इस महीनें करेंगे अपने पहले बच्चे का स्वागत
Bihar STET : Bihar बोर्ड ने STET के लिए फॉर्म भरने का फिर से दिया एक और मौका, देखें डिटेल्स
Anant Ambani और Radhika Merchant का 3 दिवसीय भव्य Pre-wedding उत्सव:, संपूर्ण कार्यक्रम यात्रा
राज्यसभा 2024 चुनाव परिणाम: तीन राज्य 15 सीटें… राज्यसभा चुनाव में इस पार्टी का रहा जलवा