Donald Trump Porn Star Case: पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को सजा और राहत दोनों मिली, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का रास्ता साफ

0
46
Trump Porn Star Case

Donald Trump Porn Star Case: ट्रंप पोर्न स्टार मामला अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में राहत मिल गई है। मैनहट्टन ट्रायल कोर्ट के जज जुआन एम मर्चेन ने उन्हें इस मामले में दोषी तो ठहराया है, लेकिन उन्हें कारावास या जुर्माने की सजा नहीं सुनाई है। इससे ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है।

पोर्न स्टार को पैसे दिए (Payed money to porn star)
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रंप से जुड़े मामले में सजा के ऐलान पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद ट्रायल कोर्ट ने अपना आदेश सुनाया। ट्रंप को 2006 में अपने रिश्ते के बारे में चुप रहने के बदले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर देने का दोषी पाया गया है।

कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था (Court had declared him guilty)
ट्रंप ने यह पैसे 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिए थे। इस चुनाव में ट्रंप निर्वाचित हुए और अमेरिका के राष्ट्रपति बने। ट्रायल कोर्ट के ताजा आदेश के बाद ट्रंप अब अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हें कोर्ट ने दोषी करार दिया है और वे राष्ट्रपति पद संभालने वाले पहले व्यक्ति भी होंगे।

4 साल की सजा मिल सकती थी (Could have got 4 years sentence)
हालांकि जज मार्चन ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के बाद चार साल की सजा सुना सकते थे, लेकिन कोर्ट ने निर्वाचित राष्ट्रपति को राहत दे दी।

ट्रंप ने कहा- मामले राजनीति से प्रेरित हैं
ट्रायल कोर्ट के फैसले के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, उनके खिलाफ चलाए जा रहे मामले राजनीति से प्रेरित हैं। गलत तरीके से पैसे देने और अन्य मामलों के चलते उनके काफी बुरे अनुभव रहे हैं।

यह है मामला
ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि साल 2006 में उन्होंने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। स्टॉर्मी ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें रात में डिनर के लिए अपने कमरे में बुलाया था। जब वह वहां पहुंचीं तो ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उन्हें टीवी शो दिलाने की बात भी कही।

स्टॉर्मी डेनियल्स ने यह भी आरोप लगाया था कि ट्रंप ने उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए थे ताकि चुनाव में उनकी बदनामी न हो। आरोप है कि ट्रंप ने इसके लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान अवैध तरीके से किया था।

अवैध तरीके से पैसे दिए
पैसे देने के लिए ट्रंप ने अवैध तरीका अपनाया था। ट्रंप ने अपनी कंपनी के रिकॉर्ड में दिखाया था कि यह भुगतान एक वकील को किया गया था। इसके बाद मैनहट्टन कोर्ट ने अपनी जांच में पाया कि ट्रंप ने इन बातों को छिपाने के लिए रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके चलते ट्रंप को मामले में दोषी ठहराया गया और अब उन्हें सजा सुनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-:
Virat Kohli Anushka Sharma: प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद मुंबई पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वीडियो Social Media पर वायरल

Ravindra Jadeja: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा, Social Media पोस्ट ने मचाई हलचल

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images, Messages: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

World Hindi Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, कैसे है राष्ट्रीय हिंदी दिवस से अलग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here