Free OTT Apps: आप भी घर पर बैठे फ्री में मोबाइल और स्मार्ट TV पर फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। सर्दियों में जब लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे तो ऐसे में अगर किसी OTT App का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाए तो मजा ही आ जाएगा। आज हम आपको कुछ ऐसे OTT Platform के बारे में बताते हैं जिन्हें आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के घर बैठे मजा ले सकते हैं। इन एप्लिकेशन्स को आप अपने Smart Fone या TV में इंस्टॉल कर सकते हैं।
MX PLAYER
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज Aashram MX PLAYER पर रिलीज हुई थी। इस एप्लिकेशन पर आप फ्री में ढेरों फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। एमएक्स प्लेयर पर बहुत ज्यादा ऑरिजनल कॉन्टेंट उपलब्ध है।
JIO CINEMA
आप भी जियो (JIO) यूजर हैं तो आप JIO CINEMA पर फ्री में फिल्में और टीवी शोज का मजा ले सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास जियो का सिम नहीं है तो भी परेशान होने की बात नहीं है। आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का नंबर डालकर इसे लॉगिन कर सकते हैं और घर बैठे फ्री में कई हिट फिल्में का मजा ले सकते हैं।
VOOT APP
कलर्स टीवी की OTT एप्लिकेशन VOOT पर आप फ्री में फिल्म और वेब सीरीज का मजा ले सकते है। किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है। हालांकि अगर आप एड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आप इसका सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। कलर्स के तमाम शोज और यूनिक कॉन्टेंट यहां पर उपलब्ध है।
TUBI
आप में से जिन लोगों को हॉलीवुड फिल्में (hollywood movies) देखना ज्यादा पसंद है उनके लिए यह एप्लिकेशन कमाल का है। इस पर आप फ्री में फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं लेकिन आपको बीच-बीच में छोटे-छोटे एड भी देखने पड़ेंगे जिन्हें आप सब्सक्रिप्शन लेकर हटा सकते हैं।
XSTREME
XSTREME ओटीटी प्लेटफॉर्म है एयरटेल यूजर्स इस एप्लिकेशन से मजा ले सकते लेकिन आपके पास एयरटेल का सिम नहीं है तो लॉगिन के वक्त अपने किसी दोस्त का नंबर डालकर भी आप लॉगिन कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर आपको हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों की ढेर सारी वराइटी मिल जाएगी और मजा ले सकते है।
यह भी पढ़ें :
Mouni Roy Bold Look: मौनी रॉय ने बैकलेस बोल्ड ड्रेस में लगाई आग, Social Media पर खूब चर्चा में हैं