Happy Diwali 2024 Wishes: इस खास मैसेज से अपने प्रियजनों को बोलें- हैप्पी दिवाली, Social Media पर शेयर करें

0
211
Happy Diwali
Happy Diwali 2024 Wishes: दीपावली का महापर्व को बहुत खास बनाने के लिए आप अपने करीबी लोगों को ये प्यारे बधाई संदेश, शुभकामनाएं, मेसेज और विसेस Socaial Media, Facebook, WhatsApp, Instagram पर शेयर कीजिए।

happy diwali 2024 Wishes, Messages, Greetings Quotes: दीपावली का महापर्व इस साल हिन्दू पंचाग के अनुसार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 , दो दिन मनाया जाएगा। देश भर में दीपावली का पर्व बड़ी ही धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन माँ लक्ष्मी के पूजा को बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और आपस में खुशियां बांटते हैं। दीपावली को खास बनाने के लिए आप अपने करीबी को प्यारे बधाई संदेश, शुभकामनाएं, मेसेज और विसेस Socaial Media, Facebook, WhatsApp, Instagram पर शेयर कीजिए।

हर दीप नए उजाले लाए
हर रंग हर्ष की नई रंगोली सजाए
लक्ष्मी-गणेश की कृपा बरसे
सुख बसे, आनंद छलके
दीपपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali 2024

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से,
आपका जीवन खुशियों और सफलताओं से भरा रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali

सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ,
आपके घर में खुशियों की हो बरसात,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा रहे आपके साथ
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं
आपको दीपावली की शुभकामनाएं
Happy Diwali

जो आपके लिए सौभाग्य, धन और सफलता लेकर आए।
आपका घर खुशियों और सुखों से भरा रहे।
हैप्पी दिवाली 2024!
Happy Diwali 2024

चंदन की महक रेशम का हार
दिल की उम्मीद अपनों का प्यार
फूलो की खुशबू पटाखों की फुहार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
दीपावली की शुभकामनाएँ
Happy Diwali 2024

दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली 2024!
Happy Diwali

कुमकुम भरे कदमों से
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
धन संपत्ति से भरे घर आपका
सुख-समृद्धि मिले अपार
दीवाली 2024 की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2024

माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से
आपका जीवन सुख, समृद्धि, और खुशियों से भर जाए।
इस दिवाली पर आपके घर में दीपों की ज्योति के साथ
ढेर सारी खुशियाँ, स्वास्थ्य और संपन्नता आए।
हैप्पी दिवाली 2024!
Happy Diwali

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
शुभ दीपावली 2024
Happy Diwali 2024

नव दीप जले नव फूल खिले
नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
हैप्पी दिवाली 2024!
Happy Diwali 2024

धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार।
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार।
शुभ दीपावली 2024
Happy Diwali 2024

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है।
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
दिवाली शुभकामना हमारी ले लीजिए।
हैप्पी दिवाली 2024!
Happy Diwali

ये भी पढ़ें-:
Bihar Politics: शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे RJD में शामिल, Lalu Yadav ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Happy Dhanteras: धनतेरस की Images यहां से Download करें, Social Media को बनाएं सबसे से अलग

Do Patti : काजोल-अजय देवगन और कृति सनोन ने दो पत्ती की स्क्रीनिंग में मुख्य भूमिका निभाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here