Happy Independence Day 2023 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़े देशभक्ति नारे, अपनों को भेजें खूबसूरत शायरी

0
775
independence-day

Happy Independence Day 2023 Wishes: इंडिया (India) में आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पूरे देशवासियों देशभक्ति (deshbhakti) की उत्साह में डूबा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर राष्ट्र को संबोधित करते हैं। सभी देशवासियों एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स, स्वतंत्रता दिवस पर मैसेज और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे टॉप पर ट्रेंड (trend) कर रहे हैं।

India Independence Day 2023: Wishes, Quotes and Messages

आप भी अपनों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देना चाहते हैं तो हम आपके लिए देशभक्ति से लबरेज स्वतंत्रता दिवस पर टॉप 10 मैसेज लेकर आए हैं। आप भी अपने को वॉट्सऐप (whatsapp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से अपनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं। आइए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर सबसे फेमस देशभक्ति नारे…

India will be celebrating its 76th Independence Day on August 15. (Representative image: Shutterstock)

स्वतंत्रता दिवस पर खास अंदाज में दें शुभकामना

आप भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना (happy independence day) अपनों को को शायरी (shayari) भेज कर दे सकते हैं. वर्तमान माहौल में कुछ शायरी बिल्कुल प्रासंगिक हैं. आप लोगों को याद दिला सकते हैं कि आखिर स्वतंत्रता सेनानियों के सामने देश के लिए लड़ाई का क्या महत्व था? देश को आजाद कराने में भारत के लोगों ने धर्म, जाति, पंथ और संप्रदाय से ऊपर उठकर योगदान दिया. उनके बलिदान को याद करने का 15 अगस्त का दिन सबसे अच्छा मौका है. धर्म के नाम पर खून खराबा करनेवालों को शायरी भूला सबक याद दिला सकती है.

Independence Day 2023 Slogans Quotes | 15 अगस्त पर टॉप 10 नारे

1. ‘वंदे मातरम्’ – बंकिमचंद्र चटर्जी
2. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ – भगत सिंह
3. ‘सत्यमेव जयते’ – पंडित मदनमोहन मालवीय
4. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
5. ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ – अल्लामा इकबाल
6. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूंगा’ – बाल गंगाधर तिलक
7. ‘आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’ – चंद्रशेखर आजाद
8. ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’ – श्यामलाल गुप्ता
9. ‘जहां पवित्रता है, वहीं निर्भयता है’ – महात्मा गांधी
10 ‘जय जवान, जय किसान’ – लाल बहादुर शास्त्री
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day 2021: Apart from India, THESE countries celebrate Indepence Day on August 15

देशभक्ति के जज्बे से भर देंगी खूबसूरत शायरी

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day !

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day !

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day !

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here