Happy New Year 2025 Wishes Quotes in hindi: नया साल 2025 शुरु होने को है। नए साल में अपनों को बेस्ट मैसेज, शायरी व स्टेटस से बधाई भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा Wishes से अपनों को भेजें नए साल की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं-
Happy New Year 2025 Wishes Quotes in hindi: नया साल 2025 शुरू होने वाला है। नया साल लोगों के लिए नई शुरुआत, उम्मीदें और सपने लेकर आता है। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि नया साल जीवन में सकारात्मकता और उत्साह से भरा हो। नए साल के इस खास मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों, परिवार और दोस्तों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन टॉप 10 Wishes के जरिए अपने चाहने वालों को नए साल की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं साथ ही Social Media पर भी शेयर कर सकते है Facebook, WhatsApp, WhatsApp Status
- सूर्य की चमकती रहे आपकी लाइफ
तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर
खूब सारी उम्मीदों के साथ
आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Happy New Year 2025 - साल की शुरुआत के साथ प्रार्थना करें
शिव-पार्वती के आशीर्वाद को अपने दिल व घर में भरने दें
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 - रात का चांद आपको करें सलाम
तारों की आवाज करे आपको आदाब
पूरे परिवार को खुश रखने वाला
नए साल को हर पल में आपको रखे खुश
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 - बीते साल की गलतियों को भूल जाएं
नववर्ष को प्यार व उम्मीदों के साथ अपनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Happy New Year - आपके मन की जितनी छिपी हैं इच्छाएं
आंखों में सजे हैं आपके जितने सपने
आने वाले नए साल में हो जाएं सारे पूरे
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 - नई सुबह नई उम्मीदों के साथ
नया दिन नई रोशनी के साथ
मुबारक हो आपको नया साल 2025
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
Happy New Year - नए साल में खुशियों आएं घर
मोहब्बत भी आए आपके घर
नफरत दूर हो जाएं आपकी लाइफ से
हर किसी के दिल में हो ऐसी तमन्ना
नया साल 2025 मुबारक हो
Happy New Year 2025 - आओ मिलकर करें नए साल की शुरुआत
हर पल को जी भर के सजाएं प्यार से
हर दर्द, हर गम, हर दुख को आप पीछे छोड़ दें
नववर्ष में आपके जीवन में भरे बस खुशियों का रंग
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 - आया नया साल और लाया ढेर सारी खुशियां
दूर हो जाएं गम और दूर हो जाए जुदाई
हर दिन में खुले मिठास, हर रात में रोशनी
साल 2025 में हर रात को आपकी हसीन
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year - नए साल में पूरे हो आपके सपने
अपनों का मिले खूब सारा प्यार
ढेर सारी खुशियां लेकर आपके लिए नया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2025
Happy New Year 2025
ये भी पढ़ें-:
Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक कहां बनेगा? इन दो जगहों पर चर्चा तेज
Modeling: छोटे से गांव में बड़ी उम्मीदें लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं देवरिया मूल की अंकिता
BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे