Happy World Hindi Day 2024: 10 जनवरी को भारत समेत विश्वभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी ऐसी भाषा है जो भारतीयों को एक डोर में पिरोए हुए है. बता दें कि, हिंदी की लिपि देवनागरी है. आज का दिन ( World Hindi Day ) हर भारतीय और हिंदीभाषियों के लिए गर्व का दिन है। आज हिंदी दुनिया की सबसे ताकतवार भाषाओं में शामिल है। हिंदी भारत की राजभाषा और आधिकारिक भाषा है. 1949 में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया. हम भारतीयों के लिए हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि पहचान है. इसलिए तो हम गर्व से कहते हैं- ‘हिंदी हैं हम’.
हर साल विश्व हिंदी दिवस ( World Hindi Day ) को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस 2024 का सम्मेलन हिंदी पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है. विश्व हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं हिंदी दिवस से जुड़े कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश, जिसे आप अपनों को भेज कर विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. हम गर्व से कहते हैं- ‘हिंदी हैं हम’.
विश्व हिंदी दिवस 2023 शुभकामनाएं संदेश (World Hindi Day 2024 Wishes)
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
विश्व हिंदी दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy World Hindi Day 2024
विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है.
Happy World Hindi Day
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
विश्व हिंदी दिवस 2024 की शुभकामनाएं.
Happy World Hindi Day 2024
सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े.
Happy World Hindi Day
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
Happy World Hindi Day 2024
यह भी पढ़ें:
Suchana Seth: मां की ममता पर कलंक लगा दी, 4 साल के मासूम बेटे को मां ने की हत्या