IND vs ENG 5th T20I Playing XI: T20 का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, टीम इंडियन की प्लेइंग XI

0
59
IND vs ENG 5th T20I

IND vs ENG 5th T20I Playing XI- T20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगी। ऐसे में इंडियन प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs ENG 5th T20I Playing XI- भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की T20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में खेला जाना है। सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगी। ऐसे में इंडियन प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर्षित राणा और मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। शमी ने सीरीज का तीसरा मैच खेला, लेकिन चौथे मैच में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया। पिछले मैच में हर्षित राणा कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर आए थे। इसके अलावा शिवम दुबे भी टीम से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी, जिसके कारण वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने भी नहीं आ सके थे। ऐसे में उनकी जगह आज मुंबई में रमनदीप सिंह को जगह मिल सकती है।

पिछले मैच में जब शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए थे, तो काफी हंगामा हुआ था। क्रिकेट पंडितों का मानना ​​था कि रमनदीप सिंह के स्क्वॉड में मौजूद रहते हुए हर्षित राणा को खिलाकर भारत ने फायदा उठाया, जो उनके लाइट टू लाइक रिप्लेसमेंट थे।

इसके अलावा इंडियन प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है। हालांकि, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहेगा। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें आज के मैच में रन बनाने होंगे।

सैमसन ने अब तक सीरीज के 4 मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतने ही मैचों में 26 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

ये भी पढ़ें-:
Kisan: किसान पर सबसे बढ़िया कोट्स

Maha Kumbh 2025: भगदड़ के बीच हेमा मालिनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, ‘अच्छा महसूस कर रही हूं, पहले कभी नहीं…’

Mahakumbh 2025: IITian बाबा अभय सिंह महाकुंभ से हुए गायब, आश्रम के साधुओं ने बताई ये चौंकाने वाली बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here